प्रयागराज से आया हैरान कर देने वाला मामला अमेठी से प्रयागराज पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए भेजे गए युवक ने ऐसा कदम उठाया, जिससे घरवाले और डॉक्टर तक हैरान रह गए। सिविल लाइंस क्षेत्र में किराए पर कमरा लेकर रह रहे युवक ने खुद ही अपना प्राइवेट पार्ट काट लिया। युवक लड़की बनना चाहता था और एक झोलाछाप के परामर्श पर उसने दर्द निवारक इंजेक्शन लगाने के बाद खुद पर ही ऑपरेशन कर डाला। ऑपरेशन के बाद दर्द असहनीय होने पर युवक चिल्लाने लगा। मकान मालिक ने उसकी हालत देख तुरंत उसे बेली अस्पताल पहुंचाया। वहां से गंभीर स्थिति होने पर स्वरूप रानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।
*हाईस्कूल से ही लड़की बनने की इच्छा:*
एसआरएन अस्पताल के डॉक्टर संतोष के मुताबिक, युवक ने बताया कि जब वह हाईस्कूल में पढ़ता था तभी से उसके अंदर लड़की बनने की इच्छा जागी थी। वह लगातार इंटरनेट पर सेक्स चेंज से जुड़ी जानकारी देखता था। इसी दौरान उसने एक झोलाछाप चिकित्सक से सलाह ली। चिकित्सक ने उसे खुद ही ऑपरेशन करने की सलाह दी।
*खुद किया ऑपरेशन, फिर बिगड़ी हालत:*
युवक ने सुन्न करने वाला इंजेक्शन लगाकर प्राइवेट पार्ट काट दिया और खुद ही मरहम पट्टी भी कर ली। लेकिन दर्द बढ़ने पर वह तड़पने लगा। उसके चिल्लाने पर मकान मालिक कमरे में पहुंचा और पूरा माजरा देखकर दंग रह गया।
*परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल:*
युवक अमेठी के एक किसान का इकलौता बेटा है। परिजन उसे IAS बनाने का सपना देख रहे थे और इसी उद्देश्य से प्रयागराज भेजा था। लेकिन युवक की हरकत ने घरवालों को सकते में डाल दिया। अस्पताल पहुंचे परिजन रोते हुए कहते रहे कि “IAS बनाने भेजा था, लेकिन सब कुछ बर्बाद हो गया।”
*जेंडर आइडेंटिटी डिसऑर्डर का है मामला:*
डॉ. संतोष ने कहा कि यह जेंडर आइडेंटिटी डिसऑर्डर का मामला है, जहां व्यक्ति को अपने जन्म से मिले शरीर से नफरत होने लगती है। वहीं एसआरएन चौकी इंचार्ज आनंद सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है, लेकिन अभी तक किसी ने तहरीर नहीं दी है।
रिपोर्ट पवन पाठक
