प्राचीन शीतला माता मन्दिर पहुंची BMF न्यूज नेटर्वक की टीम जिला शाहजहांपुर थाना कांट के अंतर्गत स्थित शीतला माता का प्राचीन मन्दिर,

बृज बिहारी दुबे
By -

(रिपोर्ट राहुल गुप्ता के साथ रमेश कुमार सिंह) 

शाहजहांपुर से 16 किलोमिटर जलालाबाद रोड कांट में पूर्व दिशा की ओर प्राचीन शीतला माता मन्दिर हैं मन्दिर के चारों ओर हरियाली ही हरियाली है मंदिर परिसर में एक विशालकाय बरगद यानी वट वृक्ष का पेड़ है जो मंदिर में आने वाले भक्तों को शीतल छाया देता है और इसी मंदिर में आज हम अपनी टीम के साथ शीतला माता मन्दिर में पहुंचे इसी मन्दिर में एक हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित है जब मैने इस मन्दिर के बारे मे वहां के पुजारी जी से बात की तो पुजारी ने बताया कि यह मंदिर काफी पुराना है प्राचीन काल में इसी जगह पर एक शीतल नाम के राजा हुआ करते थे उनका यही पर महल था माता की मूर्ति यानी माता जगदम्बा धरती से निकली थी जब राजा शीतल को यह पता चला तो राजा ने माता की मूर्ति को इसी जगह पर स्थापित करा दिया और मन्दिर का निर्माण कराया मन्दिर माता शीतला के नाम से जाना जाने लगा पंडित योगेश कुमार शर्मा जी ने टीम से बात करते हुए बताया कि यहां काफी दूर दूर से भक्त आते हैं जो सच्ची श्रद्धा से माता से अपनी मनोकामना मांगता है माता शीतला उसकी मनोकामना पूर्ण करती है जब टीम ने पण्डित योगेश शर्मा से पूछा कि यहां सबसे अधिक श्रद्धालु कब आते है तो बताया कि प्रत्येक अमावस्या को यहां मेला लगता है और नवरात्रि की नवमी दशमी में श्रद्धालु आते हैं 
आईए आपको माता के दर्शन कराते हैं

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!