डाक्टर की लापरवाही से महिला की मौत

बृज बिहारी दुबे
By -

प्रयागराज। वृहस्पतिवार को दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित “डाक्टर की लापरवाही से महिला की मौत ” शीर्षक का संज्ञान ग्रहण करते हुए अधोहस्ताक्षरी की टीम द्वारा सर्व प्रथम महेवा नैनी स्थित कृष्णा हास्पिटल का स्थलीय निरीक्षण करते हुए उसके ओ0टी0 तथा ओ0पी0डी0 चैम्बर को सील करते हुए नोटिस निर्गत किया गया। इसी प्रकार 09 सितंबर 2025 को रामनगर सिरसा स्थित माँ विन्ध्यवासिनी चैरिटेबल हास्पिटल में इलाज के दौरान एक युवक की मृत्यु हो जाने के कारण पुलिस फोर्स के साथ उक्त हास्पिटल को सील कर दिया गया। श्री चन्द्र मोहन ओझा, विनोद कुशवाहा तथा ओमकार सिंह की आई0जी0आर0एस0 की शिकायत के आधार पर क्रमश: भीरपुर शिवांग फार्मेसी में अवैध संचालित पैथोलॉजी, अकोढा करछना में पी0 सी0 मौर्या द्वारा अवैध संचालित पैथोलॉजी तथा मेजा खास में न्यू ज्योति पाली क्लीनिक जो अवैध रूप से संचालित था, सील कर दिया गया। मेजा खास में ही त्रीमूर्ति हास्पिटल का ओ0टी0 सील करते हुए पंजीकरण निलम्बन की कार्यवाही की गयी। अन्त में टीम द्वारा पुरवा खास चौराहा, करछना में स्थित अवैध रूप से संचालित राज हास्पिटल को सील कर दिया गया।   



रिपोर्ट  राम आसरे

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!