चुनार। नरायनपुर ब्लॉक अन्तर्गत आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा ब्लॉक सभागार में नवागत सीडीपीओ के कुशल नेतृत्व मे मंगलवार को गोद भराई व अन्नप्राशन का आयोजन किया
By -
September 30, 2025
चुनार। नरायनपुर ब्लॉक अन्तर्गत आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा ब्लॉक सभागार में नवागत सीडीपीओ के कुशल नेतृत्व मे मंगलवार को गोद भराई व अन्नप्राशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख नरायनपुर चन्द्रप्रकाश सिंह, चिकित्सा प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चुनार राकेश पटेल व क्षेत्रीय परियोजना अधिकारी रेनू पाण्डेय ने संयुक्त रूप से कलश पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात दो गर्भवती महिलाओं को नारियल, फल, फूल आदि से गोद भराई का रश्म और खीर खिलाकर 6 माह के तीन बच्चों का अन्नप्राशन किया गया व देवी स्वरूप नौ कन्याओं व ( भैरव स्वरूप)एक बच्चे को पूड़ी, हलवा, फल इत्यादि खिलाकर पूजा किया गया । कापी, पेन्सिल देकर विदाई किया गया। इस दौरान बीसी प्रवीण कुमार, मुख्य सेविका संतोषी,कार्यकत्री पूर्णमा, मनोरमा, अर्चना श्रीवास्तव, सीमा, शकुन्तला, शिप्रा, किरन, बीना, साधना आदि कार्यकत्रीया उपस्थित रही।
