तेजस्वी किसान मार्ट के सहयोग से समूह बनेंगे स्वावलंबी

बृज बिहारी दुबे
By -

(रिपोर्ट सत्यदेव पांडे)

सोनभद/तेजस्वी संगठन न्यास द्वारा संचालित तेजस्वी किसान मार्ट, जो अब तक देशभर के किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के साथ कार्य कर रहा है, अब स्वयं सहायता समूहों (SHGs) को भी अपने संगठनात्मक ढांचे से जोड़ने जा रहा है। इस नई पहल की शुरुआत सोनभद्र जनपद से होगी।

तेजस्वी किसान मार्ट के संस्थापक ई. प्रकाश पाण्डेय जी ने बताया कि –
स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित वस्तुओं को तेजस्वी किसान मार्ट के राष्ट्रीय स्तर के व्यापारिक नेटवर्क से जोड़ा जाएगा।
समूहों को आधुनिक प्रशिक्षण देकर उन्हें उत्पादन, पैकेजिंग, ब्रांडिंग और विपणन (Marketing) की दिशा में मजबूत किया जाएगा। इस पहल से समूह आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनेंगे और ग्रामीण महिलाओं की आजीविका में स्थायी सुधार होगा।

आज सोनभद्र जिले की एनआरएलएम डीसी श्रीमती सरिता सिंह जी के साथ इस विषय पर वृहद चर्चा हुई। बैठक में यह तय हुआ कि शीघ्र ही जिले में स्वयं सहायता समूहों को तेजस्वी किसान मार्ट से जोड़ा जाएगा।

ई. प्रकाश पाण्डेय जी ने कहा –

> “हमारा लक्ष्य है कि गांवों में बनने वाले हर उत्पाद को उचित मूल्य और व्यापक बाजार मिले। एफपीओ की तर्ज पर अब स्वयं सहायता समूह भी संगठित होकर राष्ट्रीय स्तर पर अपने उत्पाद बेच पाएंगे। यह कदम न केवल समूहों की आय बढ़ाएगा बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करेगा।”



प्रमुख SHG उत्पाद जिनको मिलेगा लाभ : अचार, पापड़, बड़ियां और मसाले, जैविक खाद्य पदार्थ, अनाज और दालें, हस्तशिल्प और हेंडीक्राफ्ट उत्पाद, अगरबत्ती, मोमबत्ती व घरेलू उपयोग की वस्तुएं, शहद, गुड़, आलू चिप्स व अन्य ग्रामीण उत्पाद

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!