मिर्ज़ापुर थाना अदलहाट क्षेत्र में दुकान पर कहासुनी के बाद युवक की चाकू मारकर हत्या

बृज बिहारी दुबे
By -



 जनपद मिर्ज़ापुर के थाना अदलहाट अंतर्गत ग्राम सभा टेढूंवा में एक मामूली कहासुनी ने खूनी रूप ले लिया, जिसमें एक युवक की चाकू एवं पत्थर से मारकर हत्या कर दी गई। घटना बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे की है।
अपर पुलिस अधीक्षक ओ.पी. सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गांव की एक दुकान पर सूरज गिरी और विशाल गिरी के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते यह कहासुनी इतनी बढ़ गई कि विशाल गिरी ने आवेश में आकर सूरज गिरी पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अदलहाट अमित कुमार मिश्रा, तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल सूरज गिरी को गंभीर अवस्था में पाया और बिना समय गंवाए उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजवाया। हालांकि, सूरज गिरी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
मौके पर क्षेत्राधिकारी मंजरी राव भी मौके पर पहुंच  कर जांच की,पुलिस ने बताया कि मृतक सूरज गिरी का आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विशाल गिरी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक आरोपी का चालान नहीं हुआ था। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि छोटे-छोटे विवाद भी कैसे गंभीर अपराधों का कारण बन सकते हैं।



रिपोर्ट मिथिलेश कुमार मौर्य

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!