आज दिनांक 12 सितंबर 2025 को जनपद बस्ती के अंतर्गत विकासखंड हरैया बी पैक्स सहसराव पर नैनो जागरूकता अभियान के अंतर्गत किसान सभा का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह जी एवं उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी जी रहे कार्यक्रम में लगभग 60 किसानों ने प्रतिभाग किया उपरोक्त कार्यक्रम में कृषक बंधुओं को क्षेत्रीय अधिकारी इफको बस्ती श्री शुभम विश्वकर्मा जी द्वारा बताया गया की किसान बंधु आगामी रवि फसल में गेहूं आलू सरसों आदि की बुवाई करते समय बीज शोधन नैनो डीएपी से उपचारित करके ही बुवाई करें अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि नैनो डीएपी बीज शोधन से बीजजमाव 90% होता है और कल्ले अत्यधिक निकलते हैं जड़ का विकास अच्छा होता है और दानेदार डीएपी की मात्रा आधी हो जाती है जिससे कि किसान भाई की लागत में कमी आती है उनके द्वारा कृषक बंधुओ को बताया गया कि किसी भी खरपतवार नाशी का किसान भाई जब भी प्रयोग करें उसके साथ नैनो यूरिया तरल का मिलाकर उपयोग करें जिससे किसान भाई के फसल का पौधा ना तो पीला पड़ता है और खरपतवारनाशी की कार्य करने की क्षमता बढ़ जाती है और उनकी फसल 15 पीछे न होकर 15 दिन अग्रसर ही रहती है और उन्होंने बताया कि दानेदार यूरिया के प्रयोग से मानव स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है इसके कारण तरह- तरह की बीमारियां हो रही है ऐसे मे जल एंव मृदा को स्वथय रखना है तो दानेदार डीएपी एंव यूरिया का उपयोग कम कर उसके स्थान पर नैनो डीएपी एंव नैनो यूरिया का प्रयोग करें किसनों की लागत में कभी होगी एंव उपज में वृद्धि होगी और उनके द्वारा समझायाऔर बताया गया कि एक बोतल नैनो यूरिया एक बोरी यूरिया को प्रस्थापित कर सकती है साथ ही साथ हमारे देश पर पड़ने वाली उर्वरक सब्सिडी इससे भारीभरकम छुटकारा भी मिलेगा प्रयोग विधि उन्होंने बताया कि 2 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में दलहनी फसलों के लिए खद्यान फसलों के लिए 4 मिलीलीटर प्रति लीटर प्रयोग कर सकते हैं इसके अतिरिक्त उनके द्वारा नैनो जिंक नैनो कापर सागरिका तरल जल विलय उर्वरक सल्फर बेंटोनाइट एनपीफे कंसोटिया आदि की विस्तृत जानकारी दी कार्यक्रम के दौरान सचिव श्री अजीत सिंह मौजूद रहे
रिपोर्ट रफीक अहमद
