विकास के नाम पर किया फर्जीवाड़ा प्रधान रामधनी कनौजिया

बृज बिहारी दुबे
By -

*जौनपुर, विकासखंड सिरकोनी न्याय पंचायत बा कराबाद के अंतर्गत ग्राम सभा रसूलपुर में प्रधान *रामधनी कनौजिया*, व सेक्रेटरी *आरती मौर्य*  के मिली भगत से ग्राम वासियों के साथ हो रहा है फर्जीवाड़ा l जिसके लिए ग्रामवासी जिला अधिकारी जौनपुर को प्रार्थना पत्र देकर न्याय के लिए लगाया गुहार l अब देखना यह है कि क्या जौनपुर जिला अधिकारी के द्वारा निष्पक्ष जांच कब तक किया जाता है l 
 वहीं पर विकास खंड सिरकोनी में सरकारी योजनाओं के बीच बदहाल व्यवस्था और लूट खसोट l 

ग्रामीणों का आरोप है कि तत्काल जांच कर प्रधान और सेक्रेटरी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि ग्रामीणों के साथ न्याय हो l 

सरकारी योजनाओं के नाम पर ग्राम प्रधान रामधनी कनौजिया अपने पद का लगातार खूब दुरुपयोग कर रहा है सेक्रेटरी आरती मौर्य के मिली भगत से l
 
जैसा कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शक्त चेतावनी है कि जन शिकायतकर्ता के फीडबैक, संतुष्टी, समाधान में लापरवाही करने वाले को बक्सा नही जाएगा l 

 इन सब मामले की जानकारी होने के बावजूद बीडीओ कुम्भ कर्डि निद्रा में l 

रसूलपुर ग्राम वासी त्रस्त l  सेकेट्री प्रधान  सब घोटाले में मस्त l

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!