मेरा भारत नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आध्यात्मिक स्नेह मिलन एवं शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित

बृज बिहारी दुबे
By -

चुनार । नगर के लोअर लाइन स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय शाखा चुनार में आगामी 5 अक्टूबर को उद्घाटन होने वाले मेरा भारत नशा मुक्त भारत अभियान के संबंध में बृहस्पतिवार को आध्यात्मिक स्नेह मिलन एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलन और मां सरस्वती व सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कृपा शंकर सिंह, मुख्य अतिथि शोभा गौड़ अंतरिम कुलपति विन्ध्य वासिनी राज्य विश्वविद्यालय विंध्याचल ,विशिष्ट अतिथि डॉ कृष्ण कांत शुक्ला भौतिक वैज्ञानिक,रविशंकर सिंह भू भौतिकी, पूर्व कुलपति सतेंद्र नाथ तिवारी, उप सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ,आनंद त्रिपाठी उप सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज,डॉ सुनीता पांडेय महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी  कुल सचिव व संचालन ब्रह्माकुमारी चंचला बहन और ब्रह्मकुमार विपिन एवं धन्यवाद ज्ञापित ब्रह्माकुमारी तारा दीदी ने किया। स्वागत ब्रह्माकुमारी शाखा प्रभारी बीनू दीदी ने किया।कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का सम्मान बैच अलंकरण व अंगवस्त्रम से किया गया।कार्यक्रम में वाराणसी से आए नन्हे बाल कलाकारों  रामकृष्ण,राधाकृष्ण द्वारा नशा न करना मान लो कहना,प्यारे भाई बहना होगी बड़ी खराबी और चुनार के स्थानीय कलाकारों द्वारा नशा मुक्ति पर संगीतमय मंचन  प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया । इस दौरान सुरेंद्र सिंह पटेल,इंजीनियर राज बहादुर सिंह,राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार से प्राचार्या डॉ माधवी शुक्ला,डॉ सेफालिका राय,डॉ कुसुम लता, डॉ दीप नारायण,डॉ दीपक सिंह,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चुनार की प्रधानाचार्य रश्मि सिंह,प्राथमिक विद्यालय चुनार के प्रधानाचार्य बंशीधर चतुर्वेदी,प्रभंजन कुमार ,रविंद्र नारायण सिंह,कृति सागर,शाखा प्रभारी ब्रह्माकुमारी बीनू,ब्रह्माकुमारी ,तारा,चनतारा,सुनीता,दीपिका,पडरी शाखा प्रभारी ब्रह्माकुमारी गूंजा,भाई सत्यनारायण,नरायनपुर शाखा प्रभारी ब्रह्माकुमारी विद्या,चेतना सुलेखा,भाई पंकज दुबे,जगदीश सहित बड़ी संख्या शिक्षक ,शिक्षिकाएं  उपस्थित रहे ।


रिपोर्टर अनिल कुमार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!