चतुर्थ स्वर्गीय रामाज्ञा सिंह स्मृति जिला कैरम प्रतियोगिता का पांचवा दिन ।क्वार्टर फाईनल में शानदार जीत के साथ कृष्ण दयाल यादव, अश्वनी चक्रवाल,शिवदयाल यादव और गौरव गुप्ता अन्तिम चार मे प्रविष्ट

बृज बिहारी दुबे
By -

वाराणसी 26 सितंबर, ईंगलिसियालाइन  स्थित श्रीमती चंद्रा त्रिपाठी स्मृति क्रीडाकक्ष  में चल रही चतुर्थ स्वर्गीय रामाज्ञा सिंह स्मारक जिला कैरम प्रतियोगिता के अन्तर्गत आज सम्पन्न हुए  क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में  उत्तर प्रदेश के नंबर 2 खिलाड़ी प्रतिभावान  कृष्ण दयाल यादव ने जहां अपने ही छोटे भाई युवा प्रियांशु यादव को सीधे दो सेटों में 25= 12 और 21= 11 से पराजित करके सेमीफाइनल में शानदार प्रवेश किया तो वहीं,  पूर्व चैंपियन अनुभवी अश्वनी चकरवाल ने जमुनाथर गुप्ता उर्फ झुंनझुन गुप्ता को दो सीधे से पर संघर्षपूर्ण सेटों में 24 =16 और 19= 17 से पराजित करके सेमीफाइनल में जगह बनाया और आज के तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नेशनल युवा खिलाड़ी प्रतिभावान शिवदयाल यादव ने  होनहार युवा खिलाड़ी वैभव नारायण सिंह को 19=13, 24=15 से पराजित करके सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया तो  वहीं आज के चौथे और अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में प्रतिभाशाली गौरव गुप्ता ने संघर्षपूर्ण खिलाड़ी नूरैन खान को भी दो सीधे सेटों में 25 = 11 और 25= 12 से पराजित करके अंतिम चार में अपना स्थान सुरक्षित करने में सफल0 रहे.आज ही खेले गए अन्तिम बचे दो लीग  में सीनियर खिलाड़ी अश्विनी चक्रवाल ने नूरैन खान को सीधे दो सीटों में 25 =12 और 25= 13 से तथा युवा खिलाड़ी गौरव गुप्ता ने अनुभवी जमुनाधर गुप्ता को संघर्ष पूर्ण  तीन सेटों में 5=22, 23 10 और 22= 12  से पराजित करके क्वार्टर फाइनल तक पंहुच ने में कामयाब रहे.
 27 सितंबर को 6:30 बजे प्रतियोगिता का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न होगा। मैचों का कुशल संचालन  प्रधान  निर्णायक  इंटरनेशनल रेफरी श्री रमेश कुमार वर्मा  की देखरेख में  नूरैन खान, हर्षित केशरी, शाहिद जमाल, अश्वनी मौर्या, श्रीप्रसाद सोनी, ने किया.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!