वाराणसी। ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने ललितपुर, तिलगना, निवासी एडवोकेट अरविंद कुमार झा एवं अंबेडकर नगर, के सिकंदरपुर, निवासी प्रियांशु विश्वकर्मा को महासभा के युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव मनोनीत किया है। इसके साथ ही अरविंद कुमार को बुंदेलखंड तथा प्रियांशु विश्वकर्मा को अवध प्रांत के प्रभारी पद की भी जिम्मेदारी दी गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विश्वास व्यक्त किया है कि इनके मनोनयन से महासभा द्वारा चलाए जा रहे मिशन एकजुटता अभियान तथा विश्वकर्मा वंशज अनुषांगिक भाइयों मनु, मय, त्वष्टा, शिल्पी, दैवज्ञ को जोड़ने की दिशा में किया जा रहा प्रयास सार्थक होगा तथा समाज के सर्वांगीण विकास और सामाजिक न्याय अधिकार के संघर्ष को बल मिलेगा। यह सूचना उत्तर प्रदेश मीडिया सेल के प्रभारी रमेश कुमार विश्वकर्मा ने दी है।
ऑ.इं. यू. विश्वकर्मा शिल्पकार युवा महासभा के प्रदेश सचिव एवं प्रभारी बने अरविंद झा व प्रियांशु।
By -
September 26, 2025
