माडल शॉप अन्नपूर्णा भवन निर्माण के विरोध में ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा खण्ड विकास अधिकारी पर पन्द्रह प्रतिशत कमीशन लेने का आरोप

बृज बिहारी दुबे
By -

चुनार।नरायनपुर ब्लॉक अन्तर्गत कैलहट ग्राम पंचायत में माडल शॉप अन्नपूर्णा भवन के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया। शनिवार को सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पहुंच कर ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना था कि माडल शॉप अन्नपूर्णा भवन गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत दयालपुर की सीमा पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बनवाया जा रहा है।इससे वृद्ध व अन्य ग्रामीणों को अनावश्यक रेलवे अण्डरपास व नेशनल हाईवे पार कर काफी दूरी तय करनी पड़ेगी।ग्रामीणों ने तहसीलदार इवेंद्र कुमार को सौंपे ज्ञापन में बताया कि पूर्ति निरीक्षक की जांच रिपोर्ट के आधार पर 28 अगस्त को ही एसडीएम राजेश कुमार वर्मा ने बीडीओ नरायनपुर को निर्माण रोकने के निर्देश दिए थे। जांच में पाया गया था कि भवन आबादी से दूर कूड़ा निस्तारण केंद्र के पास प्रस्तावित है, जो मानक के विपरीत है। इसके बावजूद निर्माण जारी रहने से लोगों में आक्रोश है।ग्रामीण पहले नरायनपुर विकास खंड मुख्यालय पहुंचे, जहां बीडीओ के न मिलने पर एडीओ एसबी महेन्द्र प्रताप सिंह से मिलकर समस्या से अवगत कराये उपजिलाधिकारी के द्वारा पूर्व मे दिए गए आदेश के अनुपालन मे तत्काल सचीव के माध्यम से निर्माण कार्य को रुकवाया।तत्पश्चात ग्रामीणों ने तहसील में प्रदर्शन किया और ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम प्रधान का कहना है कि खण्ड विकास अधिकारी को पन्द्रह प्रतिशत कमीशन दिया हू और माडल शाप का निर्माण यही कराउंगा जिसको जो भी करना है कर ले निर्माण नही रुकने वाला है। इस दौरान महेश सिंह, रोशन प्रजापति, ओमप्रकाश कन्नौजिया,संजय श्रीवास्तव,रामनिहोर सिंह, लक्ष्मी नारायण, कल्लू, हरिशंकर, संतोष कुमार, रामरत्ती देवी, कुसुम देवी, प्रमिला, जगवंती देवी, सरिता देवी,रम्पत्त देवी,मनीष कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष शामिल रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!