सड़क पर बिखरी गिट्टियों को देख ट्रैफिक सिपाही ने थामा झाड़ू, सफाई कर बने मिसाल

बृज बिहारी दुबे
By -


जौनपुर स्वच्छ भारत अभियान के तहत पूरे देश में सफाई को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन जौनपुर जिले में एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। मामला लाइनबाजार थाना क्षेत्र के जेसीज चौराहे का है, जहाँ ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक सिपाही राजेश सिंह ने अपनी जिम्मेदारी से बढ़कर कार्य करते हुए लोगों के बीच एक मिसाल कायम कर दी।

जानकारी के अनुसार, जेसीज चौराहे पर सड़क पर गिट्टियां बिखरी हुई थीं, जो कभी भी किसी हादसे का कारण बन सकती थीं। ऐसे में यातायात सिपाही राजेश सिंह ने बिना देर किए खुद झाड़ू उठाई और सड़क पर फैली गिट्टियों को साफ करना शुरू कर दिया। राहगीरों ने देखा कि वर्दीधारी सिपाही कई मिनटों तक पूरी ईमानदारी के साथ सड़क की सफाई करते रहे।


इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने उनका वीडियो बना लिया जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने उनकी जमकर प्रशंसा की और कहा कि अगर हर व्यक्ति स्वच्छता को लेकर इसी तरह आगे बढ़े तो सड़कों पर गंदगी और अव्यवस्था नाम की चीज ही न रहे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि राजेश सिंह का यह कदम न केवल स्वच्छता का संदेश देता है बल्कि समाज को यह भी सिखाता है कि सफाई केवल सफाईकर्मियों की जिम्मेदारी नहीं बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है।


रिपोर्ट राजन सिंह 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!