सोनांचल ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष का धुमधाम से मनाया गया 50 वां जन्मदिन

बृज बिहारी दुबे
By -
चोपन/ सोनभद्र - गुरुवार की देर शाम नरायन क्रशर प्लांट पर सोनांचल ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल किशोर सिंह का 50 वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जहां जनपद से लगायत वाराणसी से ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा गणमान्य लोगों की उपस्थिति में केक काटकर लोगों ने जन्मदिन की बधाई दी| इस दौरान वाराणसी ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश रूपानी ने जन्मदिन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कमल किशोर सिंह सदैव वाहन स्वामियों के हित की लड़ाई लड़ते चले आ रहे हैं अपने निजी हितों को दरकिनार कर सबको एक करते हुए हमेशा खड़े होकर साथ देते हैं अविनाश शुक्ला ने कहा कि कमल किशोर सिंह एक कुशल व्यवसाई के साथ एक अच्छे इंसान हैं समाज में हर जगह मौजूद रहकर लोगों के सुख-दुख में खड़ा रहते हैं,विस्व हिंदु रक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष राकेश पाण्डेय बिंदू ने कहा कि श्री सिंह अपने छोटी सी उम्र से ही संघर्ष करते आ रहे हैं चाहे वह वाहन स्वामियों कि समस्या हो चाहे सामाजिक समस्या हो हर जगह लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हैं वहीं जन्मदिन समारोह में श्री सिंह के बचपन के मित्रों में अधिवक्ता अमित सिंह, आनंद अग्रवाल, ज्ञानेंद्र पाठक,प्रमोद अग्रवाल, गोविन्द अग्रवाल, सुरेंद्र पाण्डेय आदि ने भी अपने अपने संबोधन के माध्यम से बधाई दिये| कार्यक्रम के अंत में जन्मदिन समारोह को संबोधित करते हुए कमल किशोर सिंह ने कहा कि हमारे जन्मदिन पर आप सभी का प्यार दुलार और स्नेह से अभिभूत हूं जिस प्रकार से लोगों का सहयोग मिल रहा है आने वाले समय में भी इसी तरह और उर्जा के साथ वाहन स्वामियों की लड़ाई लड़ता रहुंगा| संचालन वरिष्ठ पत्रकार मनोज चौबे ने किया| इस मौके पर सहभोज का भी आयोजन किया गया जहां मुख्य रूप से भाजपा नेता संजीव तिवारी,सुभाष सिंह ,पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, दया सिंह, रजनीकांत सिंह, मिंटू राय, सुनील जायसवाल, आशीष सिंह, कृष्ण गुप्ता, धर्मेंद्र जायसवाल, मंडल अध्यक्ष संजय केसरी, आशुतोष सिंह,मनीष प्रताप सिंह, कमलेश यादव, सुदीप शुक्ला, विजेंद्र जायसवाल, राहूल सिंह ओमप्रकाश गुप्ता,अमरनाथ सिंह, इंद्रजीत सिंह , रंजीत सिंह, जित्तू सिंह, दिनदयाल सिंह,धर्मेंद्र जायसवाल, विकास सिंह छोटकू के साथ ही वरिष्ठ जन एवं वाहन स्वामी व मित्रगण मौजूद रहे।



रिपोर्ट सत्यदेव पांडे

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!