फरार अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय से उद्घोषणा आदेश जारी

बृज बिहारी दुबे
By -


चोपन/सोनभद्र। थाना रॉबर्ट्सगंज में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 649/2025 धारा 8/18/25/29/60 एनडीपीएस एक्ट की विवेचना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया, थाना चोपन द्वारा की जा रही है। इस मामले में वांछित अभियुक्त अनीश अंसारी पुत्र ननकू अंसारी निवासी क्योना शादीपुर मजरा गौटिया थाना भमोरा जनपद बरेली मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही गिरफ्तारी से बचने हेतु फरार चल रहा है। अभियुक्त के विरुद्ध माननीय विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी एक्ट) सोनभद्र से दिनांक 25 अगस्त 2025 को धारा 84 बीएनएसएस के तहत उद्घोषणा आदेश जारी किया गया। आदेश की तामीला उपनिरीक्षक श्यामदेव यादव द्वारा नियमानुसार अभियुक्त के घर के मुख्य दरवाजे एवं सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा करने के साथ-साथ मुनादी कराकर कराई गई। पुलिस ने बताया कि यदि अभियुक्त 25 सितम्बर 2025 तक माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करता है तो उसके विरुद्ध न्यायालय के आदेशानुसार कुर्की की कार्यवाही की जाएगी।



रिपोर्ट सत्यदेव पांडे

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!