भारत विकास परिषद, विवेकानन्द शाखा, ग्रेटर नोएडा द्वारा ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल, ईटा 2 में गुरु वंदन छात्र

बृज बिहारी दुबे
By -
ग्रेटर नोएडा गौतम बुद्ध नगर आज दिनांक 4 सितंबर, 2025 को भारत विकास परिषद, विवेकानन्द शाखा, ग्रेटर नोएडा द्वारा ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल, ईटा 2 में  गुरु वंदन - छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कक्षा एक से आठवीं तक के मेधावी विद्यार्थियों को अपनी अपनी कक्षाओं में सर्वोत्तम परिणाम लाने पर प्रतीक चिन्ह और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का विधिवत प्रारम्भ मां भारती और स्वामी विवेकानंद के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित कर तथा वंदे मातरम् गान के साथ किया गया।
ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती अदिति बासु रॉय व  शिक्षकों सुशीला, पारुल, संचारी, कावेरी और दीपक शर्मा की गरिमा पूर्ण सहभागिता रही। छात्र, छात्राओं ने भारतवर्ष के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में शिक्षक दिवस भी पूरे हर्षोल्लास से मनाया। शाखा अध्यक्ष विवेक अरोरा ने सभी विद्यार्थियों को गुरुजनों का आजीवन सम्मान करने की शपथ दिलाई गई। 
कार्यक्रम में विवेकानंद शाखा के अध्यक्ष विवेक अरोरा, राजेश बिहारी, संगीता वर्मा, प्रेरणा, नीरज कौशिक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



रिपोर्ट - भोला ठाकुर

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!