सिंदरी, धनबाद। नवरात्रि के शुभ अवसर पर भाजपा नेता उचित महतो के सौजन्य से सिंदरी थाना के परिसर में विभिन्न प्रकार के फलदार पौधा "एक वृक्ष मां के नाम "लगाया गया। उक्त पौधे में आम, अमरूद, लीची,काजू, एवं चीकू का पौधा था। सिंदरी थाना प्रभारी संजय कुमार पौधा रोपण कार्य को शुभ आरंभ किए। पौधा रोपण कार्य क्रम में एस आई पी कुजूर, वृन्दावन सरदार, विनोद टोपो, शैलेन्द्र कुमार, महादेव बाउरी, शंभू शरण ठाकुर, के अलावा अनेकों पुलिस कर्मी साथ में भाजपा जिला महामंत्री मनोज मिश्रा जिला मंत्री प्रकाश बाउरी, पूर्व पार्षद दिनेश, सिंदरी चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सिंह,दीपक कुमार दीपू, राजेश चौधरी, विजय सिंह, राहुल वाजपेई, शिव प्रकाश, शिबू गोराई के कलावे अनेकों लोग उपस्थित थे।
नवरात्रि के शुभ अवसर पर सिंदरी थाना परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी एवं पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर किया वृक्षारोपण
By -
September 29, 2025
