सिंदरी के शहीद चंद्रशेखर कुमार के घर पहुँची अनुपमा सिंह

बृज बिहारी दुबे
By -
(रिपोर्ट प्रेम प्रकाश शर्मा) 

 सिंदरी, धनबाद ।रविवार को कुछ दिनों पूर्व सिंदरी निवासी चंद्रशेखर कुमार अपने कार्यस्थल पर कार्य के दौरान एक हादसे में अपना जान गवा दिए। उनके मृत्यु से पूरा सिंदरी आहत है एवं उनके परिवार के प्रति संवेदना भी है। ऐसे में बेरमो विधायक जय मंगल सिंह ऊर्फ अनूप सिंह की पत्नी  अनुपमा सिंह  पूर्व प्रत्याशी महागठबंधन  राष्ट्रीय कोलियारी मजदूर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष, संतोष चौधरी महामंत्री धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी सहीद चंद्रशेखर के घर पहुँच अपनी दुःख एवं संवेदना ब्यक्त कीं। इसके अलावा वे बोलीं की देश के लिए चंद्रशेखर अपनी जान दिए हैँ, तो हमलोगों एवं सरकार का फर्ज है कि उनके परिवार के लिए कुछ करें। श्रीमती सिंह ने कहा कि घर को लेकर मैं मैनेजमेंट से बात कर के ही सही जानकारी दूंगी। 
 अनुपमा सिंह शहीद चंद्रशेखर के घर से निकलकर डीके 4 डोमगढ़ पहुची वहाँ के लोगों ने उनका पुष्पगुक्ष से स्वागत किया एवं डोमगढ़ के क्वार्टर को लेकर वहां के समस्याओं के विषय में चर्चा की।
संतोष चौधरी महामंत्री धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी बंबोली सिंह महासचिव धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी गजेंद्र सिंह मिनिस्टर यादव संजय यादव शमसुद्दीन खान कुंडू सिंह उमेश वाल्मीकि दीपक कुमार सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!