एस.आर.एस. कम्युनिकेशन का हुआ भव्य उद्घाटन

बृज बिहारी दुबे
By -


वाराणसी बाबा विश्वनाथ एवं माँ अन्नपूर्णा की कृपा से नवस्थापित एस.आर.एस. कम्युनिकेशन (Unit of SRS Group) का भव्य उद्घाटन बुधवार को भोजूबीर वाराणसी में आयोजित किया गया।*

इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा काशी प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया।

बिशिष्ट अतिथि के रूप में वाराणसी की जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या एवं बरिष्ठ भाजपा नेता नागेन्द्र रघुबंशी उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में काशी के उद्योगपति,चिकित्सक,समाजसेवी,विधायक, मंत्री के अलावा पुलिस बिभाग के तमाम अधिकारी एवं गणमान्य लोगों की भी उपस्थिति शामिल रही।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने एस.आर.एस. कम्युनिकेशन के सफल संचालन की कामना करते हुए कहा कि यह संस्थान संचार और व्यवसायिक क्षेत्र में नई दिशा प्रदान करेगा।

इस समारोह में आये सभी अतिथियों का शैलेश पाण्डेय (प्रबंध निदेशक एस.आर.एस. ग्रुप) ने अंगवस्त्रम एवं माता रानी का प्रतीक चिन्ह प्रदान करते हुए आभार ब्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश मिश्रा द्वारा किया गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!