धनबाद उपायुक्त व एसएसपी ने बाइक से फ्लैग मार्च कर जिले का किया भ्रमण।

बृज बिहारी दुबे
By -
रिपोर्ट प्रेम प्रकाश शर्मा 

झारखंड, धनबाद दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने एवं जिले की विधि व्यवस्था व अन्य तैयारियों को लेकर आज देर शाम उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन तथा वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार ने बाइक से फ्लैग मार्च निकालकर जिले का भ्रमण कर विभिन्न पूजा पंडालों में व्यवस्था का जायजा लिया। 

इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों को जिले में शांति, विधि-व्यवस्था और सुरक्षा का संदेश देना है। साथ ही असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देना और आम नागरिकों में सुरक्षा व्यवस्था के प्रति विश्वास कायम करना है।

उन्होंने कहा पूजा के पहले पानी, बिजली, सड़क सहित अन्य व्यवस्था दुरुस्त हो, सह भी सुनिश्चित किया गया है। शुक्रवार को कुछ पूजा समितियों को अंधी बारीश से नुकसान हुआ था, उसका भी भ्रमण किया और आयोजकों से बातचीत की।

इस अवसर पर एसएसपी ने कहा कि दुर्गा पूज में आम जनों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। जिले में 8000 से अधिक पुलिस फोर्स की तैनाती की है। 500 से अधिक पूजा पंडाल में पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी रहेंगे। मनचलों एवं असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए सादे लिबास में महिला व पुरुष पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे।

एसएसपी ने लोगों से कम से कम गाड़ियों का उपयोग करने, निर्धारित स्थल पर वाहन पार्क करने, छोटे बच्चों के पॉकेट में अभिभावक का नाम, मोबाइल नंबर और एड्रेस वाली पर्ची जरूर रखने की अपील की।

फ्लैग मार्च पुलिस लाइन से शुरू हुआ। वहां से स्टील गेट, गोल बिल्डिंग, झारखंड मैदान, बरमसिया, मनईटांड, जोड़ा फाटक, धनसार, बैंक मोड़, मटकुरिया, केंदुआडीह, जोगता, लोदना, सिजुआ, कतरास, बाघमारा, विनोद बिहारी चौक, पांडरपाला, भूली, वासेपुर पहुंचा। वासेपुर से नया बाजार, पूजा टॉकीज, कोर्ट मोड़ सहित कई क्षेत्रों से होकर गुजरा। इस दौरान उपायुक्त व एसएसपी लगातार क्षेत्र की स्थिति का जायजा लेते रहे।

फ्लैग मार्च के दौरान पदाधिकारियों ने विभिन्न पूजा पंडालों और मेलों का निरीक्षण किया। उन्होंने आयोजकों को सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया। भीड़भाड़ के दौरान आमजनों को कोई परेशानी नहीं हो इसलिए यातायात व्यवस्था की भी समीक्षा की।  

वहीं फ्लैग मार्च के दौरान पूजा समितियों ने भी प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया और दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सहयोग करने का भरोसा दिलाया।

फ्लैग मार्च में उपायुक्त श्री आदित्य रंजन, एसएसपी श्री प्रभात कुमार, सिटी एसपी श्री ऋतविक श्रीवास्तव, एडीएम (विधि-व्यवस्था) श्रीमती हेमा प्रसाद, एसडीएम श्री राजेश कुमार, डीएसपी मुख्यालय श्री धीरेन्द्र नारायण बंका, डीएसपी सीसीआर श्री सुमित कुमार, डीएसपी विधि व्यवस्था श्री नौशाद आलम, डीएसपी मुख्यालय श्री शंकर कामती, डीएसपी ट्रैफिक श्री अरविन्द सिंह, डीएसपी साइबर श्री संजीव कुमार सहित विभिन्न थाना प्रभारी और बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!