प्रभारी निरीक्षक रहे विजय कुमार चौरसिया का स्थानांतरण के पश्चात हुआ भव्य विदाई समारोह।

बृज बिहारी दुबे
By -

चोपन/सोनभद्र - रविवार को थाना चोपन परिसर में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया के स्थानांतरण पर एक भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार विजय कुमार चौरसिया की ओबरा थाने में प्रभारी निरीक्षक के रूप में नई तैनाती हुई है। समारोह में चोपन थाने के समस्त पुलिसकर्मियों के साथ ही गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर वक्ताओं ने श्री चौरसिया के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था की सुदृढ़ता एवं आम जनता के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर थाना क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए। कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर  सम्मानित किया। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि श्री चौरसिया के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में न केवल पुलिस की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आई बल्कि जनता का पुलिस पर विश्वास भी और अधिक मजबूत हुआ। वहीं, विदाई समारोह के दौरान भावुक क्षण भी देखने को मिले जब सहयोगी पुलिसकर्मियों ने उन्हें यादगार स्मृतिचिह्न भेंट किए। थाना परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों ने उन्हें शुभकामनाओं के साथ नए पद पर सफलता की कामना की।
इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान रामनारायण पांडे, प्रदीप अग्रवाल, राकेश पाण्डेय बिंदू,राजन जायसवाल, विकास पटेल, राहुल सिंह ,राजू चौरसिया आदि मौजूद रहे|



रिपोर्ट सत्यदेव पांडे 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!