जौनपुर/मड़ियाहूं सेवा पखवाडा कार्यक्रम के अंतर्गत रक्तदान कार्यक्रम के निमित्त आयोजित बैठक के उपरांत आयोजित प्रेस वार्ता को प्रदेश कार्यसीमिति सदस्य जिला प्रवासी गौरव सिंह वत्स ने सम्बोधित किया उन्होंने बताया की जिलाध्यक्ष अखिल प्रताप सिंह के नेतृत्व मे भाजपा और भाजपा युवा मोर्चा रक्तदान का आयोजन मछलीशहर जनपद के मड़ियाहू विधानसभा के उषा उपवन मैरेज हाल मे दिनांक 17/09/2025 सुबह 10 बजे से आयोजित होगा आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वे जन्मदिन की अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा 75 यूनिट रक्तदान करेंगे तत्पश्चात प्रत्येक मण्डल मे रक्तदान कार्यक्रम आयोजित कर सबको जोड़ने का कार्य किया जायेगा जिलाध्यक्ष भाजयुमो मछलीशहर अखिल प्रताप सिंह ने कहाँ मै युवाओं से आह्वान करता हूँ बढ़ चढ़ कर रक्तदान कार्यक्रम मे प्रतिभाग करें रक्तदान ही महादान होता है।
उक्त अवसर पर जिला मंत्री भाजपा श्याम दत्त दुबे जिला महामंत्री पंकज पाठक, अभिनव सिंह, अनुज जायसवाल , राहुल मोदनवाल सतीश सिंह रमेश विश्वकर्मा , धवल मिश्रा कृष्ण कुमार पाठक , चन्दन सेठ इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
