समाजवादी पार्टी (सांस्कृतिक प्रकोष्ठ) की मासिक बैठक जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट कानपुर में आयोजित हुई

बृज बिहारी दुबे
By -


आज समाजवादी पार्टी (सांस्कृतिक प्रकोष्ठ) की मासिक बैठक जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट कानपुर में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता कानपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष शुभम यादव ने की तथा संचालन मीडिया प्रभारी आशीष  कटियार ने किया | बैठक में वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों का मूल्यांकन किया गया तथा जनता की समस्याओं पर ठोस रणनीति बनाई गई एवं संगठन विस्तार की रूपरेखा तैयार की गई | बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि समाजवादी पार्टी सत्ता की है हठधर्मिता और जनविरोधी निर्णयों के सामने कभी नहीं झुकेगी, पार्टी का हर कार्य करता लोकतंत्र समाजवाद और न्याय की रक्षा के लिए सदैव संघर्ष करने को तैयार है| बैठक में महंगाई और बेरोजगारी, किसानों और मजदूरों की खराब स्थिति, लोकतंत्र और संविधान पर हमले एवं संगठन सुदृढ़ीकरण जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई | 

बैठक में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को उठाते हुए जिला अध्यक्ष शुभम यादव ने कहा कि सरकार की आर्थिक नीतियों के कारण आम जनता पर महंगाई का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है, जीएसटी गलत तरीके से बिना किसी आकलन के लोगों पर जल्दबाजी मे थोपी गई जिससे व्यापार ध्वस्त हुआ और व्यापारियों को आर्थिक तंगी झेलनी पडी, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली और भ्रष्टाचार हावी है, सपा इन सभी मुद्दों पर सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी और युवाओं की आवाज बनेगी | 

किसानों और मजदूरों की चिंताजनक स्थिति पर चर्चा करते हुए सपाइयों ने कहा कि किसानों को उनकी उपज का उचित दाम नहीं मिल रहा है और बिजली खाद्य एवं डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, मजदूर वर्ग महंगाई और ठेका प्रथा के बोझ से दबा हुआ है, पार्टी ने निर्णय लिया है कि किसानों और मजदूरों के हक में व्यापक अभियान चलाया जाएगा और जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी होगा | बैठक में लोकतंत्र और संविधान पर हमले को लेकर के चिंता व्यक्त की गई की वर्तमान में सरकार लोकतंत्र को कमजोर करने और संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने पर तुली है, विपक्षी नेताओं की आवाज दबाने की कोशिश हो रही है, सपा किसी भी कीमत पर संविधान एवं लोकतंत्र पर हमला बर्दाश्त नहीं करेगी |

समाजवादियों ने कहा कि पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने यह भी निर्णय लिया है कि आने वाले दिनों में "गांव-गांव जन संवाद" और "जन जागरण अभियान" चलाए जाएंगे रैलियो, यात्राओं और धरने के माध्यम से जनता की आवाज उठाई जाएगी एवं पार्टी का संगठन प्रत्येक वार्ड एवं प्रत्येक गांव में बूथ स्तर पर और अधिक मजबूती से संगठन तैयार किया जाएगा, एक बूथ पर कम से कम 10 यूथ का नारा  दिया गया | 
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला सचिव आशीष कटियार, बिल्हौर वि○स○ अध्यक्ष अभिषेक, बिठूर वि○स○ अध्यक्ष प्रखर, सचिव चौ○ अमन, हरिप्रसाद एवं कार्यालय सचिव राजू अवस्थी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे |

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!