मिर्ज़ापुर के कर्जी ग्राम में गूँजी भागवत कथा की मधुर धुन:

बृज बिहारी दुबे
By -
   (रिपोर्ट विजेंद्र बहादुर सिंह )





मिर्जापुर  स्वामी श्री देवनायका चार्य जी महाराज ने किया सुंदरमय वर्णन
मिर्ज़ापुर, उत्तर प्रदेश: धार्मिक आस्था और भक्ति के वातावरण के बीच, मिर्ज़ापुर जिले की चुनार तहसील के अंतर्गत जमालपुर ब्लॉक स्थित ग्राम कर्जी में एक भव्य श्रीमद् भागवत कथा का सफल आयोजन किया गया। यह पुनीत कार्यक्रम राम नारायण विश्वकर्मा और संतोष कुमार विश्वकर्मा के आवास पर आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और धर्मलाभ प्राप्त किया।
कथावाचक ने बांधा समाँ
सप्ताह भर चले इस धार्मिक आयोजन में, श्री श्री 1008 स्वामी श्री देवनायका चार्य जी महाराज (बाल ब्यास जी) ने अपनी मधुर वाणी और सरल व्याख्या से भागवत कथा को सुंदरमय बना दिया। स्वामी जी ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं, भक्ति मार्ग के महत्व और जीवन के सार को बड़े ही प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। उनके ओजस्वी प्रवचनों से पूरे क्षेत्र में भक्ति की एक अनूठी धारा प्रवाहित हुई, जिसने श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। कथा के दौरान भजन-कीर्तन की गूँज से कर्जी ग्राम का वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो उठा था।
भंडारे का विशाल आयोजन
कथा के समापन पर, राम नारायण विश्वकर्मा और संतोष कुमार विश्वकर्मा परिवार द्वारा एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस भंडारे में दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय ग्रामवासियों ने भी प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान, भोजन वितरण में ग्राम के अन्य लोगों ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग किया।
आयोजकों ने इस सफल कार्यक्रम के लिए कथा व्यास स्वामी जी महाराज और सहयोग करने वाले सभी ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया। इस आयोजन से कर्जी ग्राम में एकता, सद्भाव और धार्मिक चेतना का संचार हुआ।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!