जौनपुर जनपद के मडियाहू नगर के श्री राम जानकी मंदिर परिसर में बृहस्पतिवार की शाम मोदनवाल समाज बैठक हुई।
बताते चले कि बैठक में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोदनवाल समाज के हलवाई मोदनवाल महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री हरिशंकर मोदनवाल चौधरी जी रहे।
मोदनवाल समाज जौनपुर के जिलाध्यक्ष नागेंद्र मोदनवाल भी मौजूद रहे।
बैठक में मोदनवाल समाज के संगठन को मजबूत करने पर बल दिया गया।
जय मोदनवाल (बाबा) के तरफ से श्री राम जानकी मंदिर परिसर के बैठक में आए हुए सभी मोदनवाल समाज के लोगों को जलपान की व्यवस्था किए
बैठक में सर्व सम्मति से मोदनवाल समाज मडियाहू से नगर अध्यक्ष के रुप में राजकुमार मोदनवाल को पुनः नगर अध्यक्ष बनाये गये।
बैठक में जौनपुर जनपद में 9 नवंबर को होने वाले पर वर वधू परिचय सम्मेलन में विजय लान पचहटिया जौनपुर में संपन्न होने जा रहा है जिसमें जलपान व भोजन की व्यवस्था मडियाहू मोदनवाल समाज के सहयोग द्वारा किया जाएगा।
उक्त अवसर पर पंकज कुमार मोदनवाल, जिला आय व्यय निरीक्षक, सुरेश मोदनवाल बबलू, हरिश्चंद्र मोदनवाल, सोनू मोदनवाल कोषाध्यक्ष, बच्चा मोदनवाल, गुलाब मोदनवाल, मंगला प्रसाद मोदनवाल, सोहन मोदनवाल, सुनील मोदनवाल, दिनेश मोदनवाल, रामचंद्र मोदनवाल, गोपाल जी मोदनवाल, हरिश्चंद्र मोदनवाल, अनुज मोदनवाल मन्नू मोदनवाल
सुभाष मोदनवाल, शिवकुमार मोदनवाल, मुकेश चंद्र मोदनवाल सहित तमाम मोदनवाल समाज के लोग मौजूद रहे ।
