किसानों को मिलेगा उचित मूल्य, उपभोक्ताओं को ताज़ा सब्ज़ियाँ

बृज बिहारी दुबे
By -

मोहनलालगंज (रसूलपुर, समेसी), लखनऊ।
मोहनलालगंज तहसील के रसूलपुर समेसी में मोहनलालगंज कृषक विकास प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के निर्देशन में शनिवार को तेजस्वी किसान मार्ट वेजिटेबल स्टोर का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान, स्थानीय नागरिक व संगठन से जुड़े लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शैलेश कुमार सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में ई. प्रकाश पाण्डेय (संस्थापक, तेजस्वी संगठन न्यास एवं तेजस्वी किसान मार्ट), हिमांशु चतुर्वेदी (राष्ट्रीय संगठन मंत्री, तेजस्वी किसान मार्ट) और आदित्य मौर्या उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एफपीओ के निर्देशक मनीष कुमार ने की, जबकि संचालन की ज़िम्मेदारी अजय मौर्या ने की।
तेजस्वी किसान मार्ट का मुख्य उद्देश्य किसानों को सीधे उपभोक्ताओं से जोड़ना है।
किसान अपनी उपज सीधे कंपनी को उपलब्ध कराते हैं।
यहाँ पर सफाई, छंटाई और पैकिंग की आधुनिक प्रक्रिया पूरी की जाती है।
इसके बाद ताज़ा उपज सीधे स्टोर तक पहुँचाई जाती है, जहाँ से उपभोक्ताओं को खेत से सीधे आई हुई शुद्ध और ताज़ा सब्ज़ियाँ उपलब्ध होती हैं।इस प्रक्रिया से किसानों को उनकी मेहनत का न्यायसंगत मूल्य मिलता है और उपभोक्ताओं को किफ़ायती दर पर गुणवत्तापूर्ण सब्ज़ियाँ प्राप्त होती हैं।

उद्घाटन कार्यक्रम में कई एफपीओ के निदेशकगण और किसान उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से –
अजय, निखिल, सुरजीत, आशीष, रजनीश, अजीत, सुधीर, अमरेश, हनिरंजन, शिव मौर्या, अभिनय, सुयेत, बंशी, राधेलाल और राजेंद्र प्रसाद शामिल रहे।
सभी ने इस पहल को किसानों और उपभोक्ताओं के बीच एक मजबूत सेतु बताते हुए उत्साहपूर्वक सहयोग का संकल्प लिया।
मुख्य अतिथि श्री शैलेश कुमार सिंह ने कहा –
"तेजस्वी किसान मार्ट ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मज़बूत बनाने और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।"
ई. प्रकाश पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा –
"हमारा सपना है कि किसान अपनी उपज का उचित मूल्य पाए और उपभोक्ता को सीधे खेत से ताज़ा व शुद्ध सब्ज़ियाँ मिलें। तेजस्वी किसान मार्ट इसी दिशा में ठोस कदम है।"
हिमांशु चतुर्वेदी ने इसे किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने और स्थानीय स्तर पर रोज़गार सृजन का सशक्त माध्यम बताया।
उद्घाटन अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और उन्होंने स्टोर से सब्ज़ियाँ खरीदकर इस नई पहल का स्वागत किया। ग्रामीणों ने कहा कि इस स्टोर से उन्हें अब गुणवत्तापूर्ण और ताज़ा सब्ज़ियाँ सस्ती दर पर आसानी से उपलब्ध होंगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!