1 साल की बच्ची से सौतेले बाप ने किया रेप, महज 15 दिन के अंदर मिली आजीवन कारावास की सजा

बृज बिहारी दुबे
By -
(रिपोर्ट मनोज कुमार )

गाजीपुर जिले की पुलिस और न्यायालय ने रेप के एक आरोपी को महज 15 दिन के अंदर आजीवन कारावास ( मृत्यु तक ) की कठोरत सजा सुनाई है। इस मामले में गाजीपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के नेतृत्व में पुलिस की पैरवी काफी प्रभावी रही। पुलिस की पैरवी का ही नतीजा है कि पीड़िता को कोर्ट के जरिए महज 15 दिन के अंदर की न्याय मिला। 
आपको बता दें कि 1 साल की अवोध बालिका से रेप का जघन्य कृत्य उसके सौतेले पिता द्वारा ही किया गया था। इसके बाद गाजीपुर जिले के शादियाबाद थाने पर मुकदमा अपराध संख्या- 243/2025 धारा – 65(2) BNS व 5 (i)/M/N/6 पॉक्सो एक्ट दिनांक-20.07.2025 को पंजीकृत किया गया। 
उक्त अभियोग की त्वरित विवेचना थाना प्रभारी शादियाबाद श्री श्याम जी यादव द्वारा ठोस मौखिक तथा  सटीक फोरेंसिक साक्ष्यों के माध्यम से संपादित किया गया। जिसमें आरोप पत्र दाखिल होने के उपरान्त माननीय न्यायालय ने प्रकरण की गंभीरता को देखते Day To Day Basis पर प्रतिदिन तारीखें लगाई। प्रभावी पैरवी और ठोस साक्ष्यों के आधार पर उक्त अभियुक्त को आरोप विरचित होने के मात्र 15 दिवस के अंदर कठोरतम सजा का निर्णय आज दिनांक 26.09.2025 को किया गया। उक्त त्वरित फैसले से इस सामाजिक और घृणित अपराध पर प्रभावी अंकुश लग सकेगा।

सजा का विवरण (कितने अभियुक्त थे, किनको कितनी सजा मिली) – कुल 01 नफर अभियुक्त अशोक बनवासी पुत्र स्व0 लालता बनवासी निवासी सराय गोकुल थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर को मुकदमा उपरोक्त में मा0 न्यायालय द्वारा दोषसिद्ध करते हुए धारा 5 (i)/5M/5N/6 लैंगिक अपराधों से बालकों  का संरक्षण अधिनियम के तहत  आजीवन कारावास (मृत्यु तक) तथा 1,00,000/-  ( 01 लाख रुपये) अर्थदण्ड की सजा से दण्डित किया गया ।
 सजा देने वाले माननीय न्यायालय का नाम – विशेष न्यायिक  पॉक्सो कोर्ट
 सजा दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पुलिस व अभियोजन कार्मिकों का विवरण- 
पैरोकार- थाना शादियाबाद हे0का0 दशरथ लाल बिन्द
 उ0नि0 श्री जमुना प्रसाद मानिटरिंग सेल मय कर्मचारीगण
 कोर्ट मोहर्रिर हे0का0 राम प्रताप मिश्रा
 अभियोजन अधिकारी (SPO) श्री प्रभु नारायण सिंह
 विवेचक - निरीक्षक श्री श्यामजी यादव
आपरेशन कन्विक्शन के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण में अभियोजन साक्षियों को समय से माननीय न्यायालय में उपस्थित कराने में स्थानीय पुलिस का योगदान प्रशंसनीय रहा है। क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के निकट पर्यवेक्षण में मानटरिंग सेल द्वारा सघन पैरवी कर अभियुक्त उपरोक्त को सजा कराई गई ।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!