राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत

बृज बिहारी दुबे
By -



वाराणसी,आज श्रीपुरम गेस्ट हाउस मैदागिन में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद जनपद जौनपुर एवं जनपद वाराणसी ईकाई के पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं ब्यूरो प्रमुख बिहार राज्य व बिहार विधानसभा प्रेस प्रतिनिधि निशिकांत राय को प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा द्वारा अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित  इस मौके पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद एक उभरता हुआ संगठन है। इस संगठन में अभी तक न जाने कितने पत्रकार साथियों को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। इसी लिए आप सभी लोग मिलकर वाराणसी में एक विशाल टीम गठित करके अपने आपको और अपने संगठन को मजबूत करें। इसी कड़ी में विशिष्ट अतिथि प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि यह संगठन नहीं है। बल्कि यह आप सभी पत्रकार साथियों का एक विशाल परिवार है। इसे मजबूत बनाना हम सभी का पहला दायित्व है । हमें अपने परिवार से जुड़े हुए हर एक पदाधिकारियों के हर दुःख सुख और एक दूसरे के प्रति समर्पित होकर अपने संगठन को मजबूत बनाने में सफलता हासिल करना होगा। इसी क्रम में इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों को प्रदेश संगठन मंत्री ने सम्मान पत्र देकर व पुष्प गुच्छ अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। 
इसी कड़ी में वाराणसी मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार गौतम  द्वारा राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा संघ के संबंध में प्रकाश डालते हुए  कहा कि राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद इस समय सभी 75 जिलों में अपना एक अलग परचम लहरा रही है। जौनपुर जिलाध्यक्ष तामीर हंसन शिबू ने  कहा कि संगठन चाहें जो भी हो बस अपनी एकता बनाने की आवश्यकता है। क्योंकि एकता में बहुत बड़ी ताकत होती है। इस मौके पर उपस्थित रहे । प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, वाराणसी मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार गौतम, वाराणसी मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, वाराणसी मंडल मीडिया प्रभारी अमन विश्वकर्मा,वाराणसी मंडल सचिव सोनू सिंह,जिलाध्यक्ष तामीर हंसन शिबू, जिला प्रभारी जगदीश शुक्ला, जिला महामंत्री अमर शर्मा उर्फ कप्तान,पवन तुल्सीयान , बसंत सैनी,अनवर हुसैन,मो अल्ताफ,सी एन आर्य, रजनीश सिंह, अनिकेत शर्मा, नरेन्द्र कुमार सिंह,राहुल शर्मा, पंकज सिंह एवं संगठन के तमाम पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!