जीत होम सोसाइटी में धूमधाम से मनाया गया नवरात्रि का त्यौहार।

बृज बिहारी दुबे
By -

वाराणसी जीत होम सोसाइटी में बहुत धूमधाम से नवरात्रि का त्यौहार मनाया गया जिसमें सप्तमी के दिन भजन संध्या का कार्यक्रम था दैनिक आरती के बाद भजन संध्या का कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया गया जिसमें अशोक सिद्धार्थ द्वारा कलाकारों एवं माता काली की झांकी का  लोगों ने मन मोह लिया शुरू में गणेश बंदना अशोक सिद्धार्थ द्वारा प्रस्तुत किया गया बम बम बोल रहा है काशी के भजन पर महिलाओं एवं पुरुषों ने जमकर डांस किया बहुत ही सुंदर वातावरण में कार्यक्रम प्रस्तुत हुआ जीत होम सोसाइटी के सभी लोगों ने कार्यक्रम का खूब आनंद लिया बीच-बीच में नमकीन एवं काफी को भी लोग आनंद उठा रहे थे जीत होम सोसाइटी के अध्यक्ष रवि शंकर शर्मा ने बताया कि विगत 4 साल से नवरात्रि का धूमधाम से मनाया जा रहा है कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से इन लोगों की भूमिका रही है रवि शंकर शर्मा अध्यक्ष सूजीत जायसवाल सेक्रेटरी पीके श्रीवास्तव कन्हैया लाल श्रीवास्तव के के श्रीवास्तव गुंजन श्रीवास्तव मनोज मिश्रा प्रवीण कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष इनके अलावा  मीना सिंह खुशबू श्रीवास्तव कुमकुम सिंह प्रीति चौबे प्रिया चतुर्वेदी विशाखा शर्मा आरपी सिंह अशोक सिंह एवं पारस सिंह ने महत्वपूर्ण योगदान दिया
आज दिनांक 30 तारीख को सोसाइटी में 6:30 बजे से डांडिया का कार्यक्रम होगा अत सभी लोग से अनुरोध है कि डांडिया एवं गरबा के कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद उठाएं

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!