नई दिल्ली। ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तत्वावधान में नई दिल्ली के पहाड़गंज में स्थित विश्वकर्मा मंदिर के कांफ्रेंस हॉल में संपन्न विमर्श बैठक को संबोधित करते हुए महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा सामाजिक न्याय,आत्म सम्मान और राजनीतिक भागीदारी के लिए संगठनों का आपसी समन्वय और एकजुटता निहायत ही जरूरी तथा समय की मांग है। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज के प्रतिनिधित्व वाले संगठनों का वैचारिक सैद्धांतिक और कार्यक्रमों के आधार पर समन्वय स्थापित कर राष्ट्रव्यापी गठबंधन मोर्चा का गठन करने की दिशा में महासभा प्रयत्नशील है। जिसके लिए देशव्यापी एकजुटता तथा संगठन के विस्तार का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर जातीय आधार पर उत्पीड़न तथा लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाते हुए कहा की प्रतापगढ़ में विश्वकर्मा समाज के सामाजिक न्याय सम्मेलन को बलपूर्वक रोकना सरकार के भेदभाव का घोतक है। बैठक में राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष भिवा राम जांगीड़ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को पगड़ी पहनाकर तथा माल्यार्पण कर सम्मानित किया। बैठक में विश्वकर्मा मंदिर के व्यवस्थापक श्री कैलाश नाथ जांगिड़ को दिल्ली प्रदेश का महासचिव मनोनीत किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष दीपेश कुमार विश्वकर्मा, बोदूराम जांगिड़, डॉक्टर प्रमोद कुमार विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा,इंजीनियर रविंद्र कुमार विश्वकर्मा, श्रीमती अर्चना विश्वकर्मा, राजेश कुमार, आकाश मैथिल, रवि शर्मा, मनोज जांगिड़ सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।
सामाजिक न्याय- राजनीतिक भागीदारी के लिए राष्ट्रीय समन्वय मोर्चा गठित करेगी ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा: अशोक विश्वकर्मा।
By -
September 30, 2025
