भटहर-मीरगंज जौनपुर कुश्ती दंगल उत्तर प्रदेश के कई जिलों पहलवान ने दम दिखाया

बृज बिहारी दुबे
By -

मछली शहर लोकसभा के ग्राम सभा भटहर- मीरगंज में ऐतिहासिक दंगल के आयोजन में उत्तर प्रदेश के कई जिलों के पहलवानों ने दमखम दिखाई, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पंकज शुक्ला, मनोज दुबे,चंद्रभान गिरी जज सिंह अन्ना, हनुमान्त पांडे, विनोद पांडेय, राजेश खन्ना तिवारी अनेक नेताओं ने उद्घाटन किया । महिला पहलवानों ने बहुत ही आकर्षक कुश्ती लड़ी, वहीं पुरुष पहलवान अपने नंबर की वारी लगाते रहे, अखाड़े में 200 प्लस  पहलवान आए थे कि अखाड़े में भीड़ मची हुई थी हजारों की संख्या में जनता जनार्दन पहलवानों का उत्साहवर्धन कर रही थी अखाड़े में 2000 से लेकर के 21000 तक कुश्ती लगाई जा रही थी रामसमुझ पहलवान जौनपुर केसरी रामसमुझ पहलवान जौनपुर, केसरी, प्रयागराज केसरी रामबाबू पहलवान , सुल्तानपुर केसरी केअंगद पहलवान, मुकेश पहलवान, सुनील पहलवान रायबरेली, अमरदेव पहलवान जौनपुर, कुमार पहलवान बनारस ,नेहरू पहलवान गाजीपुर, राम आश्रम पहलवान बलिया, नीतू पहलवान दिल्ली, सूची पहलवान कानपुर, अनामिका दिल्ली, अंशिका कानपुर,प्राची इलाहाबाद, रितिका कानपुर खुशबू कछवा,कोमल चंदौली सहित भारी संख्या में पहलवानों ने भाग लिया

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!