सलैया रेल पैसेंजर यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने भाजपा नेत्री श्रीमती शालिनी बैसखियार के नेतृत्व में माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी से शिष्टाचार मुलाकात कर क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण मांग रखी। प्रतिनिधि मंडल ने आग्रह किया कि गोड्डा–नई दिल्ली एक्सप्रेस एवं हटिया आसनसोल इंटरसिटी जिसका वर्तमान में ठहराव न्यू गिरिडीह स्टेशन पर है, उसे कुछ समय के लिए सलैया स्टेशन पर भी ठहराया जाए साथ ही गिरिडीह से कोलकाता जाने के लिए भी ट्रेन सेवा दी जाए एवम उस ट्रेन का ठहराव भी सलैया स्टेशन पर दिया जाए.
यूनियन ने बताया कि प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री, विद्यार्थी और व्यापारी दिल्ली सहित अन्य बड़े शहरों की यात्रा करते हैं। ठहराव न होने से उन्हें न्यू गिरिडीह या अन्य स्टेशनों तक जाना पड़ता है, जिससे समय और खर्च दोनों बढ़ जाते हैं साथ ही अपनी इस मांग के पक्ष में कई अन्य तथ्य प्रस्तुत किये जिनका विवरण संलग्न ज्ञापन की प्रति में आपको दिया गया है.
माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी ने इस मांग को गंभीरता से सुना और सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया।
यूनियन के सदस्यों का कथन
“सलैया स्टेशन पर ठहराव से हजारों यात्रियों को सीधी सुविधा मिलेगी और क्षेत्र का विकास भी होगा।” – प्रतिनिधि मंडल
“हम आशा करते हैं कि माननीय रेल मंत्री जी जल्द ही सलैया, पचम्बा वासियों को यह सौगात देंगे।” – यूनियन सदस्य
यूनियन के श्री गौतम सोनी ने कहा की जब से ईस ट्रेन का परिचालन प्रारम्भ हुआ है तभी से हमारी यह माँग चल रही है. स्थनीय विधायक, सांसद से लेकर रेलवे अधिकारियो सहित अनेक नेताओं को भी आवेदन दिया जा चुका है परंतु कर्ररवाई दूर कहीं से अब तक आश्वसन भी नहीं मिला. ऐसी स्थिति में भाजपा नेत्री शालिनी बैसखियार जी ने हमें रेल मंत्री जी से मिलवाया और अपनी बातों को हम नवयुवक सीधे रेल मंत्री जी के समक्ष रख पाये.
प्रेस वार्ता में उपस्थित यूनियन के गौतम सोनी, निशु सिंह, आयुष कुमार कंधवे, रवि डालमिया, बिरेंद्र पांडेय, अमित साहू, मिथिलेश पांडेय, अमित छपरिया, तुलसी राणा, रवि पांडा, किसफिल अहमद, संतोष पांडेय, मुकेश चंद्रवंशी, प्रमोद कंधवे, डब्लू (मेहताब मिर्ज़ा), अनुभव, सुंदर।