जौनपुर जनपद के मडियाहू नगर के मिर्दहा मुहल्ला स्थित कोमाकी इलेक्ट्रिक व्हीकल के नए शोरूम का भव्य उद्घाटन सोमवार को किया गया।
बताते चले कि शोरूम के प्रोपराइटर मोहम्मद अहमद के भतीजे मोहम्मद सदान व मोहम्मद शायन ने फीता काटकर उद्घाटन किया ।
शोरूम के प्रोपराइटर ने बताया कि कोमाकी इलेक्ट्रिक व्हीकल आधुनिक तकनीक द्वारा निर्मित है जिसकी कीमत 36900 से प्रारंभ है, तथा व्हीकल में तेज रफ्तार टिकाऊ बैटरी और बेहतरीन परफॉर्मेंस है।
उक्त अवसर पर आरिफ राइन, जावेद अहमद, नूर मोहम्मद अब्बू, पप्पू भाई ,फिरोज अहमद, राजू भाई ,समीउल्लाह, शहजादे ,रशीद ,कैफ, यासीन बाबू भाई ,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
