चुनार मिर्जापुर। पिरल्लीपुर गाँव में गुरुवार को गर्भवती गाय की गला काट कर निर्मम हत्या किए जाने के विरोध में शुक्रवार को आरएसएस, विश्वहिंदू परिषद, भाजपा कार्यकर्ताओं सहित नगर के लोगों ने कोतवाली पहुच कर नारेबाजी करते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की ।तत्काल दोषियों की गिरफ्तारी व कार्यवाही की मांग करते हुए कोतवाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि गाय हिन्दू समाज के लिए पूजनीय व आस्था का प्रतीक है। इस घटना से बहुसंख्यक समाज आहत है।
कोतवाल रविन्द्र भूषण मौर्य ने कहा कि कोतवाली एवं जिले से कई टीमें लगीं है कुछ लोगों को चिन्हित किया गया है शीघ्र ही घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।इस दौरान आरएसएस नगर कार्यवाह विवेक सिंह, जिला गौसेवा प्रमुख पवनकुमार मौर्य,पूर्व जिला कोषाध्यक्ष भाजपा बचाऊ लाल सेठ,पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, महामंत्री अभिलाष राय,आलोक श्रीवास्तव,अजय शेखर पाण्डेय, पूर्व सभासद ज्योति प्रकाश सिंह, किसन मोदनवाल, विकास कश्यप, सुनील यादव, लव श्रीवास्तव, गौतम जायसवाल, राजेश चौहान,संतोष गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर अनिल कुमार
