15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत सरकार के “हर घर तिरंगा” अभियान के अन्तर्गत व्यापार मण्डल शाहजहाँपुर द्वारा भव्य बाइक रैली यात्रा का सफल आयोजन किया गया था। बाइक रैली के सफल आयोजन व पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन एवं शांति-व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाने के फलस्वरूप पुलिस लाइन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में व्यापार मण्डल शाहजहाँपुर द्वारा शाहजहाँपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया ।*
*•पुलिस के सहयोग और सक्रियता के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए व्यापार मण्डल द्वारा शाहजहाँपुर पुलिस को सम्मानित किया गया।*
*•इस अवसर पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमान ए0डी0एम0 प्रशासन महोदय, श्रीमान नगर आयुक्त महोदय, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया, क्षेत्राधिकारी यातायात एवं अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।*
*•कार्यक्रम में पुलिस जन सहयोग की भावना को सराहा गया और भविष्य में भी इसी सहयोग को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया।*
रिपोर्ट राहुल गुप्ता