स्वामी आत्मानंद सरस्वती महाराज अपने पैतृक आवास पर कथा सुनाया
By -
September 28, 2025
श्री श्री 1008 स्वामी आत्मानंद सरस्वती जी महराज पीठाधीश्वर नासिक उज्जैन ने अपने पैतृक आवास जौनपुर जिले के जरौना रेलवे स्टेशन के पास मनापुर गांव में अपने आवास पर कथा सुनाया कथा इतनी आकर्षक रही की क्षेत्र के सम्मानित लोग अमृत रसपान की तरह ग्रहण किया, और अपने को कथा स्थल पर धन्य पाए, महाराज जी काफी तपस्वी ब्राह्मण है जौनपुर के निवासी ऐसे कथावाचक जो नासिक महाराष्ट्र सहित पूरे देश में चर्चित कथा कहकर लोगों का दिल जीत लिया है । श्रोताओं में सामाजिक कार्यकर्ता जज सिंह अन्ना, सुरेंद्र शुक्ला पंकंंज शुक्ला ब्रह्मदेव तिवारी आनंद पांडे कैलाश नाथ उपाध्याय , हजारों भक्त मौजूद थे
