चोपन/सोनभद्र। कुछ दिन पहले जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐतिहासिक अगोरी किले के पास सोन नदी में दिखाई देने वाला कॉलर आईडी लगा मगरमच्छ आखिरकार मंगलवार को फिर उसी स्थान पर दिखाई दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मध्यप्रदेश वन विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया। ज्ञात हो कि पिछले दिनों इस मगरमच्छ के सोन नदी में दिखने से इलाके में हड़कंप मच गया था। ग्रामीणों की भारी भीड़ नदी किनारे जमा हो गई थी और वन विभाग की टीम ने इसे पकड़ने का प्रयास भी किया था, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी थी। आज जब मगरमच्छ उसी जगह पर पुनः दिखाई दिया तो विभाग की टीम ने बिना देर किए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और अंततः उसे काबू में कर लिया। मगरमच्छ को पकड़ने के बाद वन विभाग की टीम उसे अपने साथ मध्यप्रदेश ले गई। वहीं, स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और प्रशासन का आभार जताया कि अब नदी किनारे आने-जाने में किसी प्रकार का खतरा नहीं रहेगा।
रिपोर्ट सत्यदेव पांडे