शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश मा0 श्री नरेन्द्र कश्यप जी (जिलाप्रभारी मंत्री/राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार) की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आहूत की गई। इस बैठक में श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर तथा मुख्य विकास अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मा. प्रभारी मंत्री, उत्तर प्रदेश शासन के आगमन पर उन्हें सलामी दी गई। तत्पश्चात बैठक के दौरान जनपद में हाल ही में आई बाढ़ की स्थिति, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति, प्रभावित परिवारों को सहायता पहुँचाने की कार्यवाही, बांधों व तटबंधों की स्थिति आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। मा0 मंत्री जी द्वारा निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रभावित परिवार को आवश्यक सहायता से वंचित न रखा जाए तथा राहत कार्यों में पारदर्शिता व त्वरितता सुनिश्चित की जाए।
इसके अतिरिक्त जनपद के विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान मा0 मंत्री महोदय द्वारा विभिन्न विभागीय योजनाओं, विकास परियोजनाओं एवं जनहितकारी कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही, कानून-व्यवस्था की स्थिति को और अधिक प्रभावी बनाए रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।
माननीय मंत्री महोदय द्वारा जनहित से जुड़ी योजनाओं एंव विकास कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन तथा प्रभावी पुलिसिंग व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
रिपोर्ट राहुल गुप्ता