सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेलते हुए ग्यारह जुआरी पकडे गये

बृज बिहारी दुबे
By -
मिर्जापुर चुनार। सार्वजनिक स्थान पर जीत हार की बाजी लगाकर जुआ खेलते ग्यारह जुआरी धराए। सक्तेशगढ चौकी अन्तर्गत खम्हवाजमती गाँव के ढोलकिया पहाड़ी पर  गुरुवार को मुखबिर से मिली सूचना  पर पुलिस टीम द्वारा छापेमारी कर ग्यारह जुआरी सहित एकलाख नौ हजार  छह सौ नब्बे रुपए नकदी के साथ दो अदद तास गडडी बरामद कर कोतवाली ले आयी। और और सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धारा 3/4 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज  दिया। पकडे़ गए आरोपियों में संजय निवासी लोहंदीकला थाना कोतवाली देहात मीरजापुर, शिवकुमार निवासी अटल चौक कोतवाली देहात, संजय चौबे निवासी हरिहरपुर थाना जन्सा जनपद वाराणसी, देवेन्द्र कुमार निवासी बघेडी टोला रामनगर थाना रामनगर जनपद वाराणसी, मनोज कुमार निवासी पथरौरा थना अदलहाट जनपद मीरजापुर, ओमप्रकाश पटेल निवासी सरसवा गंगापुर थाना शिवपुर जनपद वाराणसी, राजेश कुमार निवासी जयराम का बगीचा थाना कोतवाली शहर मीरजापुर, रुपेश कुमार निवासी सुगापाख थाना मडिहान जनपद मीरजापुर, प्रशांत उपाध्याय निवासी पयागपुर, राजा तालाब जनपद वाराणसी, मुल्लन सिंह निवासी कोलना थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर, महेश निवासी पथरौरा थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर। छापेमारी व गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र भूषण मौर्य मय पुलिस, व राजेश कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी सक्तेशगढ मय पुलिस के शामिल रहे।



रिपोर्टर अनिल कुमार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!