(रिपोर्ट सत्यदेव पांडे)
चोपन/सोनभद्र। मिशन शक्ति सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को जुगैल स्थित B P R D स्कूल की प्रतिभाशाली छात्रा आराधना को एक दिन का जुगैल थाना प्रभारी बनने का अवसर मिला। आराधना कक्षा 8 की छात्रा हैं। सुबह निर्धारित समय पर जब आराधना थाने पहुँचीं, तो पुलिसकर्मियों ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें थानाध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन कराया। इसके बाद उन्होंने थाना प्रभारी का दायित्व संभालते हुए थाने में आने वाली फरियादियों की समस्याओं को सुना। महिला एवं अन्य पुलिस संबंधित मामलों को उन्होंने पूरी गंभीरता से लिया और उनके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मिशन शक्ति जैसी पहल न केवल बेटियों में आत्मविश्वास भरती है, बल्कि उनमें जिम्मेदारी और नेतृत्व की भावना भी विकसित करती है। यह समाज को यह संदेश देती है कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और अवसर मिलने पर वे हर जिम्मेदारी बखूबी निभा सकती हैं। आराधना ने भी इस मौके पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह अनुभव मेरे जीवन का अविस्मरणीय पल है। थाना प्रभारी बनकर मैंने महसूस किया कि जनता की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना कितना बड़ा दायित्व होता है। यह अनुभव मेरे लिए प्रेरणादायक रहेगा और मुझे आगे बढ़ने की शक्ति देगा। स्थानीय नागरिकों एवं छात्राओं ने इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि इस तरह की पहल समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच और भरोसा पैदा करती है। साथ ही, इससे बेटियां अपने भविष्य के प्रति और अधिक गंभीर एवं आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर होती हैं। कार्यक्रम के दौरान थाना परिसर में उत्साह का माहौल देखने को मिला। बच्चियों में पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली को नजदीक से देखने की उत्सुकता झलक रही थी। यह आयोजन मिशन शक्ति अभियान की सार्थकता को साबित करता है और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
