चोपन। स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र में हुई एक हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद की है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में चोपन पुलिस ने मु0अ0सं0 306/2025 धारा 103(1) बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्त विरेंद्र गौड़ पुत्र रामबली गौड़ निवासी नई बस्ती डाला, उम्र 21 वर्ष को नगर पंचायत कार्यालय रोड चोपन से आज सुबह 8:35 बजे गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह मृतक संजय गौड़ की पत्नी से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था। इसी कारण उसने 2 सितम्बर 2025 की शाम कुल्हाड़ी छिपाकर रखी और योजनाबद्ध तरीके से संजय गौड़ को शराब पिलाकर उसके सिर पर वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी 4 सितम्बर को अहमदाबाद भाग गया था, लेकिन पैसों की कमी के चलते पुनः वापस लौटा और पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया, उ0नि0 आशिष पटेल, चौकी प्रभारी डाला, हे0का0 अजय यादव, हे0का0 विरेंद्र सरोज, हे0का0 आशीष कुमार सिंह, कां0 राहुल यादव, कां0 गोविंद कुमार, पुलिस ने विधिक कार्रवाई पूरी कर अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है।
रिपोर्ट सत्यदेव पांडे
