सिंदरी गायत्री ज्ञान मन्दिर एवं सिंदरी साईं मंदिर में दुर्गा पूजा एवं नवरात्रि के शुभ अवसर पर डांडिया और गरबा का किया गया भव्य आयोजन।

बृज बिहारी दुबे
By -
(रिपोर्ट प्रेम प्रकाश शर्मा )

सिंदरी, धनबाद । सिंदरी गायत्री ज्ञान मन्दिर एवं सिंदरी साई मंदिर परिसर में दुर्गा पूजा  एवं नवरात्रि   के शुभ अवसर पर  डांडिया  और गरबा महोत्सव का  किया गया भव्य आयोजन । इस अवसर पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। कार्यक्रम मे बीआईटी सिंदरी के डायरेक्टर पंकज राय ,  सिंदरी साईं मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की तथा डांडिया नृत्य में भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। साईं मंदिर की ओर से डायरेक्टर पंकज राय एवं सिंदरी थाना प्रभारी को लोगों ने माथे पर तिलक (टिका ) लगा कर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
 डांडिया एवं गरबा    महोत्सव में काफी संख्या में  लोग जुटे थे। मंदिर परिसर में रंग-बिरंगी सजावट, पारंपरिक परिधान, भक्ति संगीत और तालबद्ध डांडिया की गूंज ने वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया।
डायरेक्टर महोदय ने उपस्थित श्रद्धालुओं को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और कहा कि, “ऐसे सांस्कृतिक आयोजन समाज को जोड़ते हैं और हमारी परंपराओं को सदाजीवीत  रखते हैं। दोनों मंदिरों में हुए कार्यक्रम में युवाओं युवतियों की भागीदारी विशेष रूप से सराहनीय रही।
कार्यक्रम में नगर के अनेक गणमान्य लोग एवं पदाधिकारी भी शामिल हुए, जिनमें प्रमुख रूप से 
* सिंदरी  थाना प्रभारी संजय कुमार,जय प्रकाश ,रेणु सिंह
* रानी सिंह,
* हेमा सिल
* रविंद्र सिंह
* दीपू सिंह
* ज्वाला सिंह
* उमाशंकर
* सतीश सिंह
* राहुल राज
* विशाल सिंह
इन सभी ने कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई और डांडिया नृत्य में भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मंदिर समिति द्वारा परिसर को दीपों, फूलों और रंगोली से आकर्षक रूप से सजाया गया था। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण किया गया।
आयोजकों ने जानकारी दी कि भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम और भी विस्तृत स्तर पर आयोजित किए जाएंगे, जिससे नगर में सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक एकता को और बल मिल सके।
नवरात्रि के इस अवसर पर श्रद्धा, भक्ति और सांस्कृतिक सौहार्द का यह संगम नगरवासियों के लिए एक अच्छा कार्यक्रम रहा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!