रसूलगंज, छोटा मिर्जापुर में किया गया पीडीए जन पंचायत सभा का आयोजन

बृज बिहारी दुबे
By -

नरायनपुर, मीरजापुर। ग्राम पंचायत छोटा मिर्जापुर के रसूलगंज मौजा में समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे पीडीए जोड़ो मुहिम के तहत 31 अगस्त 2025 को अरुण कुमार चौरसिया के संयोजन में पीडीए जन पंचायत का आयोज किया गया। इस सभा के मुख्य अतिथि पूर्व सपा विधायक जगदंबा सिंह पटेल सभा में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते कहा कि आज पूरे उत्तर प्रदेश में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष संसद अखिलेश यादव ने पीडीए के तहत आने वाले सभी जातियों को जोड़ने का काम कर रहें हैं। हम लोग आज यहां रसूलगंज बस्ती में इसी उद्देश्य को आगे बढ़ाने हेतु उपस्थित हुए हैं। आप सभी एक जुट हों और पीडीए के अधिकार के लिए लड़ाई लड़े और ज्यादा से ज्यादा पीडीए के लोगों को जोड़ने का काम करें। आगे आने वाले 2027 के विधान सभा चुनाव में सपा की सरकार बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा करें,  जिससे प्रदेश, क्षेत्र और साथ ही इस बस्ती का विकास हो सके। इस बस्ती के जर्जर रस्ते तभी दुरुस्त हो पाएंगे जब आपकी अपनी सरकार होगी। 
आज देश में आपके वोटों की चोरी कर भाजपा की सरकारें बनाई जा रहीं हैं। मेरा ग्राम पंचायत छोटा मिर्जापुर के लोगों और पार्टी के पदाधिकारियों से अपील है कि अपने क्षेत्र के बीएलओ से मिलकर ज्यादा से ज्यादा वोट जोड़ने का काम करें और सपा मुखिया का हाथ मजबूत कर सपा सरकार बनाने में अपना शतप्रतिश योगदान दें। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जीतेन्द्र कुमार गुप्ता राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी रहे। अध्यक्षता राणा प्रताप सिंह विधान सभा अध्यक्ष चुनार ने , कार्यक्रम का संचालन दिनेश यादव ब्लॉक अध्यक्ष जमालपुर ने किया। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य लालता बियार, जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह, जिला सचिव विजय सिंह, विधान सभा महा सचिव चुनार निरंजन राय,  विधान सभा सचिव चुनार उमाशंकर यादव, जिला उपाध्यक्ष उमेश यादव, जोनल प्रभारी  रमाकांत चौबे, विधान सभा उपाध्यक्ष चुनार अमन पटेल, इकबाल, महताब आलम , निहाल अख्तर, मोहिउद्दीन, नजीर अहमद, काजू अली, अब्दुल कय्यूम, शहाबुद्दीन अमीनुद्दीन, मुन्नी, और बड़ी संख्या में माताएं एवं बहने भी आदि उपस्थित रही।



रिपोर्ट रिपोर्टर अनिल कुमार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!