महाविद्यालय, सिंदरी के हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ शिक्षिका डा0 विशु मेघनानी के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

बृज बिहारी दुबे
By -
सिंदरी धनबाद।30 अगस्त को सिंदरी महाविद्यालय, सिंदरी के हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्ष एवं महाविद्यालय की वरिष्ट शिक्षिका   डॉ विशु मेघनानी  के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। डॉ विशु मेघनानी 2008 बैच की शिक्षिका  हैं एवं सिंदरी महाविद्यालय, सिंदरी में 17 वर्षों से ऊपर उन्होंने अपनी सेवाएं प्रदान की है। महाविद्यालय में उन्होंने विभागाध्यक्ष, परीक्षा नियंत्रक, राष्ट्रीय सेवा योजना पदाधिकारी, अर्थपाल,आदि  महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर भी योगदान दिया है।  विदाई समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के.के. पाठक ने किया और पुष्पगुच्छ एवं शाल भेंट करके डॉ विशु मेघनानी  को शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर डॉ. मनोज तिवारी, डॉ आर.पी.पी.सिंह,प्रो. मनमोहन सिंह, डॉ ममता कुमारी, प्रो. निशांत कुमार दुबे, डॉ नीतू गौरव कुमार, डॉ सुमिरन कुमार रजक , डॉ अनुराधा दास, डॉ आरती यादव, प्रोफेसर रोमोला जोजो, प्रोफेसर पूजा कुमारी, प्रोफेसर अंकित आलोक टोप्पो ,डॉ शुभाशीष दत्त, डॉ रंजीत प्रसाद रजक,श्री शिवेश शंकर झा, श्री दीपानंद मिश्रा,श्री विनोद कुमार सिंह, श्री विजय कुमार सिंह,  श्री संजय हांसदा, श्रीमती तारा खातून एवं अन्य शिक्षक तथा  शिक्षकेतर  कर्मचारी उपस्थित रहे



रिपोर्ट प्रेम प्रकाश शर्मा

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!