तेज बारिश से धनबाद , झरिया लोदना आठ नंबर स्थित खिलान में एक घर हुआ जमीदोज, दीवार गिरने से 7 बच्चे मलबे मे दबे लोगो ने 4 को सुरक्षित बाहर निकाला

बृज बिहारी दुबे
By -
झारखंड धनबाद झरिया।: झरिया स्थित लोदना एरिया 10 के आठ नंबर चानक घर स्थित बीसीसीएल के खिलान धौड़ा मोहल्ला का एक खाली पड़े घर का छत बुधवार को तेज वर्षा के कारण जमीदोज हो गई, जिसके कारण घर के अंदर पानी से बचने के खड़े कुल सात बच्चे मलबे में दब गए।

इधर घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र मे कोहराम मच गई। बड़ी संख्या मे ग्रामीण महिला पुरुष घटना स्थल पर पहुंचकर मलवे मे दबे सभी बच्चों को जेसीबी की मदद से 4 को सुरक्षित निकाला गया और फिलहाल सभी घायल बच्चों को ईलाज के लिए धनबाद के एस एन एम एम सी एच अस्पताल भेजा गया । समाचार लिखे जाने तक वही अन्य तीन की मौत की खबर भी बताया जा रहा है।हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

वहीं स्थानीय लोगों ने पत्रकारों को बताया कि इस घटना के लिए बीसीसीएल प्रबंधन जिम्मेवार है अगर प्रबंधन पुनर्वास नीति के तहत लोगों को समय रहते पुनर्वासित करने के साथ घर को खाली कराकर डेंजर घरों को ध्वस्त कर देता तो आज शायद इतनी बड़ी हादसा नही होती।धटना की खबर पाकर पुलिस प्रशासन और कई नेताओं ने धटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली।


रिपोर्ट प्रेम प्रकाश शर्मा 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!