एक्सीडेंटल जोन में बन रहा 45 लाख का पार्क।आदर्श नगर पंचायत चोपन द्वारा सरकारी धन का बंदरबांट।

बृज बिहारी दुबे
By -
चोपन /सोनभद्र/इन दिनों आदर्श नगर पंचायत जनता के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है एक तरफ सामुदायिक विवाह भवन कई सालों से बंद पड़ा हैं जहां कम रुपये में गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार कम रुपये में बुक करके आराम से शादी-विवाह व अन्य कोई भी कार्य कर लेते थे लेकिन नगर पंचायत उदासीन रवैये आम जनमानस परेशान हैं।
सबसे बड़ी बात यह है एक्सीडेंटल जोन वाले जगह पर चेयरमैंन अधिशांसी अधिकारी एक्सीडेंट वाले स्थान पर पार्क कैसे बना रहें हैं यह सोचनीय विषय हैं जहां से प्रतिदिन सैकड़ों गाड़ी बालू की निकलती हैं और आयदिन वहां उसके अगल-बगल  एक्सीडेंट की घटना होते रहता हैं अगर उन्हें पार्क ही बनाना था तो कहीं और स्थान पर बनवाते लेकिन लगता है कि शासन के रुपये को ठीकेदार चेयरमैन ईओ  भ्रष्टाचार का केन्द्र बना लिये आदर्श नगर पंचायत चोपन व्दारा आज लगभग पांच वर्षों से सामुदायिक विवाह मण्डप बन्द पड़ा है उसे ठीक कराना है कि नहीं कान पर जूं नहीं रेंग रहा है चेयरमैंन इओ के जहां से गरीब मध्यम वर्गीय लोगों का कल्याण होता था जबकि उसका सिर्फ छत खराब होने के कारण चूं रहा है। उसको चेयरमैन बोर्ड की बैठक में बात ले आकर छत बनवाकर फिर चालू कराया जा सकता था लेकिन नतीजा सिफर हैं चोपन की जनता पूछ रही हैं कि नगर पंचायत कब पंचायत द्वारा बने विवाह मण्डप कब चालू करायेगा जिससे विवाह शादी या अन्य फग्सन बुक कराकर किया जा सके चेयरमैंन जबाब दे 



रिपोर्ट सत्यदेव पांडे

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!