श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350 वीं शहादत की स्मृति में आयोजित जागृति यात्रा 20 सितंबर को सिंदरी गुरुद्वारा साहिब पहुंचेगी

बृज बिहारी दुबे
By -
सिंदरी-धनबाद, श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350 वीं शहादत की स्मृति में जागृति यात्रा (धार्मिक करवा) तख्त श्री हरमंदिर साहिब जी पटना साहिब से 17 सितंबर 2025 को आरंभ होकर देश के विभिन्न राज्यों में गुरु साहिब के सर्वोच्च बलिदान और पवित्र  संदेश देती हुई दिनांक 19 सितंबर  दिन शुक्रवार झारखंड के धनबाद जिले के बड़ा गुरुद्वारा पहुंचेगी, जहां धार्मिक समागम उपरांत रात्रि विश्राम रहेगा, 20 सितंबर दिन शनिवार को जामाडोबा और डिगावाडीह गुरुद्वारा साहब होते हुए र्निधारित मार्ग के अन्य गुरुद्वारों में संगत को दर्शन कराते हुए लगभग सुबह 10:30 बजे सिंदरी गुरुद्वारा साहिब में यात्रा का आगमन होगा ।जहां सिंदरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पांच प्यारों को सरोपा ओढ़ाकर एवं गुरु ग्रंथ साहिब जी को फूलों के हार से सतकार करेगी एवं समूह सिख संगत की ओर से भव्य स्वागत किया जाएगा। लगभग आधा घंटा सिंदरी वासी इस धार्मिक यात्रा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकेंगे ।सभी संगत (श्रद्धालुओं) के लिए प्रबंधक कमेटी लंगर (जलपान) की व्यवस्था करेगी। धार्मिक यात्रा  अगले क्रम में गोविंदपुर, निरसा होते हुए बंगाल  जाएगी ,उपरांत उड़ीसा और अन्य राज्यों से होते हुए पंजाब के श्री  आनंदपुर साहिब में समाप्त होगी। यात्रा का मुख्य आकर्षण  पांच प्यारों की अगुवाई में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र स्वरूप से सुशोभित पालकी , गुरु तेग बहादुर साहिब जी और गुरु गोविंद सिंह जी के शस्त्रों वाली बस के संग गुरमत प्रचारक एवं पारंपरिक वस्त्र पहने  मोटरसाइकिल सवार सिख नौजवान होंगे। धार्मिक यात्रा के काफिले में दो हूटर वाहन और क्षेत्र के पुलिस बल तैनात रहेंगे। जिनके सहयोग से यात्रा के आवागमन को नियंत्रित किया जाएगा।   तख्त श्री हरमंदिर साहिब जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी की सहमति के उपरांत सिंदरी गुरुद्वारा साहिब के अध्यक्ष जसप्रीत सिंह रैनो ने आगामी कार्यक्रम की जानकारी दी।


रिपोर्ट प्रेम प्रकाश शर्मा 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!