चोपन। नगर पंचायत चोपन में गुरुवार को बोर्ड बैठक का आयोजन अध्यक्ष उस्मान अली की अध्यक्षता में किया गया। बैठक की शुरुआत में एजेंडे को पढ़कर सुनाया गया, जिसके बाद सभासदों ने अपने-अपने वार्डों की समस्याओं और विकास कार्यों से संबंधित मुद्दे सामने रखे। बैठक में सफाई व्यवस्था, जल निकासी, पेयजल आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट की दिक्कतों, सड़कों की मरम्मत एवं नए विकास कार्यों से जुड़े प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा हुई। कई सभासदों ने अपने वार्ड की समस्याओं से अवगत कराते हुए शीघ्र समाधान की मांग की। अध्यक्ष उस्मान अली ने सभी सभासदों की बातों को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि नगर की जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की प्राथमिकता तय कर जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। बैठक में अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जायसवाल ने कहा कि नगर पंचायत जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए योजनाओं को अमल में ला रहा है। सभी विकास कार्य मानक के अनुरूप होंगे और उनकी गुणवत्ता पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने सभासदों से भी अपील की कि वे अपने-अपने वार्डों की समस्याओं से अवगत कराते रहें ताकि समयबद्ध ढंग से उनका समाधान हो सके। इस मौके पर अवर अभियंता अखिलेश चतुर्वेदी, लिपिक अंकित पांडेय, सभासद मनोरमा देवी, रामपरीखा विश्वकर्मा, शांति देवी, दिव्यविकास सिंह, अनिकेत रावत, अनीता बिंद, डिम्पल जायसवाल, नागेन्द्र यादव, सुशील कुमार, सोनी देवी, सलीम कुरैशी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट सत्यदेव पांडे