18 सितंबर से शुरू होगी भारतीय मीडिया फाउंडेशन (नेशनल) कोर कमेटी की ऑनलाइन मीटिंग।

बृज बिहारी दुबे
By -

नई दिल्ली:भारतीय मीडिया फाउंडेशन (नेशनल) कोर कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बालकृष्ण तिवारी एवं केंद्रीय अनुशासन समिति के केंद्रीय अध्यक्ष राम आसरे एवं केंद्रीय सलाहकार परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष कृष्ण माधव मिश्रा  एवं केंद्रीय पॉलिसी मेकिंग सुप्रीम कमेटी के केंद्रीय अध्यक्ष करन छौकर केंद्रित में वर्चुअल जूम पर ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन प्रतिदिन का प्रारंभ होगा।
केंद्रीय मैनेजमेंट अफेयर्स कमेटी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक एवं संपादक एके बिंदुसार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉक लेवल से लेकर राष्ट्रीय लेवल तक के सभी मीडिया अधिकारी एवं पदाधिकारी जितने भी यूनियन में कार्य कर रहे हैं सभी को मीटिंग में सम्मिलित करने का निर्णय लिया गया है प्रतिदिन शामिल होकर मीटिंग को ज्वाइन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ जिम्मेदार मीडिया अधिकारी दूसरे संगठनों के राष्ट्रीय और प्रांतीय पदों पर कार्य कर रहे हैं जो यहां यूनियन में भी सर्वोच्च पदों पर हैं तो यह दो धारी तलवार से यूनियन अपने लक्ष्य को पूरा नहीं करेगा इसके लिए सभी वरिष्ठ मीडिया अधिकारियों को अपने अंदर बदलाव लाने के लिए परिवर्तन लाने के लिए विचार करना होगा।
उन्होंने बताया कि जब लगातार 4 महीने तक मीटिंग चली तो उस समय वही वरिष्ठ मीडिया अधिकारी उन दूसरे संगठनों के साथ ज्यादा व्यस्त दिखे लेकिन भारतीय मीडिया फाउंडेशन के प्रति वह गैरजिम्मेदार दिखे तो इस बार मीटिंग में उन लोगों की उपस्थिति अनिवार्य है एक लक्ष्य निर्धारित करना होगा एक उद्देश्य निर्धारित करना होगा।
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जिन लोगों को जमीन से उठाकर सर्वोच्च पदों पर लाया गया वही लोग अगर संगठन के प्रति लापरवाही रखेंगे तो यह भारत के करोड़ों  पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय होगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!