चोपन /सोनभद्र/ आवेदिका धर्मशिला पत्नी संजय प्रसाद निवासिनी रामनगर जिला बक्सर बिहार वर्तमान पता प्रीतनगर चोपन थाना चोपन जनपद सोनभद्र के साथ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा किस्त (EMI) जमा कराने के नाम पर 15553/- रुपये की धनराशि ठगी कर ली गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना चोपन की साइबर टीम द्वारा आवेदिका से फ्राड के सम्बन्ध मे पूछताछ कर एंव ट्रांजैक्शन से सम्बन्धित आवश्यक कागजात लेकर तत्काल साइबर पुलिस पोर्टल (NCRP) पर शिकायत दर्ज की गयी ।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, श्री अशोक कुमार मीणा द्वारा साइबर अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे एवं अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अनिल कुमार के निर्देशन मे व क्षेत्राधिकारी नगर श्री रणधीर मिश्रा के पर्यवेक्षण मे तथा थाना चोपन की साइबर टीम द्वारा NCRP पोर्टल का अवलोकन करके आवेदिका की फ्राड हुई धनराशि को सम्बन्धित खाते मे होल्ड कराया गया तथा NCRP पोर्टल से ट्रांजैक्शन से सम्बन्धित आवश्यक साक्ष्य एकत्रित कर सम्बन्धित बैंक को ईमेल/पत्राचार करके आवेदिका की फ्राड हुई धनराशि कुल 15,553/-/- रुपये को आवेदिका के मूल बैंक खाते में सफलतापूर्वक वापस कराया गया । आवेदिका द्वारा थाना चोपन की साइबर टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की ।
*धनराशि वापस कराने वाली टीमः-*
01. का0 सुनील कुमार, साइबर हेल्प डेस्क थाना चोपन सोनभद्र
*नोटः-* पिछले लगभग 14 महीनों मे पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा साइबर अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (मुख्यालय) के निर्देशन मे व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण मे तथा प्रभारी निरीक्षक चोपन के कुशल नेतृत्व मे थाना चोपन की साइबर टीम द्वारा 35 व्यक्तियों के फ्राड हुए लगभग कुल 6 लाख 14 हजार रुपये पीडितों के मूल खातों मे वापस कराया गया ।
*साइबर अपराध की घटना होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर कॉल या नजदीकी थाने पर रिपोर्ट या cybercrime.gov.in पर लॉगिन कर तुरन्त शिकायत दर्ज करायें।*
रिपोर्ट सत्यदेव पांडे
